कोटा.जिले के कैथून कस्बे में अनियंत्रित कार ने कई लोगों को अपने चपेट में ले लिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जबकि एक गाय की मौत हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार लोगों को उड़ाते हुए पेड़ से टकराकर रुक जाती है. मामला मंगलवार का है. हादसे के दौरान वहां एसएचओ महेंद्र मारु पुलिस जाप्ते के साथ मौजूद थे.
एसएचओ महेंद्र मारु ने बताया कि घटना 7 मार्च की है. इस दिन विभीषण मेला था और वीआईपी मूवमेंट के कारण कैथून कस्बे में पुलिस जाप्ता तैनात था. वहां से महज 5 फीट दूर पर ही एक कार अनियंत्रित हो गई और कई लोगों को चपेट में ले लिया. इसके बाद एक पेड़ से टकराकर गाड़ी रुक गई. कार सवार दो युवक कोटा से बपावर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान मवासा रोड पर मेन बाजार में हादसा हो गया.