कोटा. राज्य सरकार के आदेशों की सख्ती से पालना करवाने के लिए उपखंड प्रशासन कनवास की ओर से बुधवार को कनवास प्रशासन द्वारा सख्ती दिखाई गई. कनवास प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए विवाह समारोह में कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले आयोजक पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया.
विवाह समारोह स्थल मामा बस्ती में कनवास प्रशासन की ओर से निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में कनवास एसडीएम राजेश डागा, तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा एवं तहसील कार्यालय का स्टॉफ शामिल रहा. निरीक्षण के दौरान दिनेश सांवलिया पुत्र प्रभूलाल के परिवार में विवाह के दौरान मास्क एवं शोसल डिस्टेशिंग की पालना नहीं करना पाया गया, जिस पर उपखण्ड अधिकारी द्वारा सभी को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेशिंग की पालना हेतु पाबंद किया गया.