राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः ग्रामीणों ने दी प्रशासन को चेतावनी...अंडरपास नहीं तो 15 सितंबर को रेल रोको आंदोलन - Deputy Superintendent of Police Kota

कोटा के रामगंजमंडी उपखण्ड क्षेत्र के मोड़क कस्बे में रेलवे क्रॉसिंग के गेट नम्बर 87 पर अंडर पास बनाने की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामवसियों ने प्रर्दशन किया. मोड़क स्टेशन में अंडर पास की मांग को लेकर कस्बे के मंगल पांडे चौराहे से नागरिकों का हुजूम रेलवे स्टेशन पहुंचा.

Villagers warn the administration Demonstration regarding underpass अंडरपास को लेकर प्रर्दशन कोटा न्यूज

By

Published : Aug 19, 2019, 8:05 PM IST

कोटा. जिले के रामगंजमंडी उपखण्ड क्षेत्र के मोड़क कस्बे में रेलवे क्रॉसिंग के गेट नम्बर 87 पर अंडर पास बनाने की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामवसियों ने प्रर्दशन किया. मोड़क स्टेशन में अंडर पास की मांग को लेकर कस्बे के मंगल पांडे चौराहे से नागरिकों का हुजूम रेलवे स्टेशन पहुंचा.

ग्रामीणों ने दी प्रशासन को चेतावनी

पढ़ेंःकोटाः कालीसिंध नदी की पुलिया क्षतिग्रस्त

लोगों की मांग है कि कस्बे में अंडरपास को जल्द से जल्द बनाया जाए नहीं तो रेलवे ट्रैक को जाम किया जाएगा. घटना की जानकारी मिलने पर उपखंड अधिकारी चिमनलाल मीणा, तहसीलदार, पुलिस उपाधीक्षक मंजीत सिंह मौके पर पहुंचे. एसडीएम और तहसीलदार ने लोगों को समझाया और कहा कि अंडरपास को शीघ्र बनाया जाएगा. वही रेलवे अधिकारियों ने भी लोगों को आशवासन दिया और कहा की अंडरपास को शीघ्र ही बनाया जाएगा. रेलवे के अधिकारियों ने यह भी कहा कि सुबह 8 से शाम 8 बजे तक रेलवे क्रॉसिंग पर एक गार्ड को तैनात किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details