राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामगंजमंडी: रेलवे अंडरपास न बनने के कारण ग्रामीणों ने जताया विरोध, रेलवे क्रॉसिंग पर जमकर किया प्रदर्शन - ramganjmandi news

कोटा के रामगंजमंडी उपखंड क्षेत्र के मोड़क स्टेशन कस्बे के बीच आने वाली रेलवे लाइन से कस्बा दो भागों में बंटा हुआ है. वहीं, बच्चों को स्कूल व ग्रामीणों को अस्पताल जाने के लिये रास्ता नहीं होने से ग्रामीणों ने आक्रोश जताया और कस्बे में रविवार को रेलवे के बन्द गेट के समीप प्रदर्शन करते हुए अंडरपास बनाने की मांग की.

stop rail movement news, ramganjmandi news, कोटा खबर

By

Published : Aug 18, 2019, 9:07 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).जिले के रामगंजमंडी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोड़क स्टेशन कस्बे में अंडरपास निर्माण को लेकर 19 अगस्त को रेल रोको आंदोलन की घोषणा के बाद शनिवार को सरपंच ममता मेवाडा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कोटा आवास पर मिलकर ज्ञापन सौंपा. बिरला के आश्वासन के बाद रेल रोको आंदोलन फिलहाल टाल दिया गया है. वहीं, रविवार को रेलवे स्टेशन के समीप बन्द पड़े रेलवे क्रॉसिंग गेट पर ग्रामीण महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

रेलवे अंडरपास न होने के चलते ग्रामीणों ने किया रेल रोको आंदोलन

बता दें, कस्बा रेलवे लाइन से दो भागों में बंटा हुआ है. जिसके चलते बस्ती के एक भाग से दूसरे भाग में जाने के लिए रेलवे लाइन को पार करना पड़ता है. सप्ताह भर पहले रेलवे लाइन को पार करते समय स्कूली बच्चे ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बचे थे. इसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए 19 अगस्त को कस्बा बंद रखने और रेल रोकने की चेतावनी दी थी.

पढ़े- 'गांधी ने सांप्रदायिकता से कभी समझौता नहीं किया'

इस दौरान, शनिवार को सरपंच ममता मेवाडा, प्रधान भगवान सिंह धाकड़ के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके आवास पर कस्बे में अंडर पास की मांग के लिये रेल रोको आंदोलन की बात बताई. बिरला ने सभी को आस्वस्त करते हुए कहा कि वे राज्य सरकार और रेलमंत्री से जल्द समस्या का समाधान करवाएंगे.

पढ़े- देहरादून से फिजी जाएंगी जुड़वां बहनें ताशी और नुंग्शी, 30 देशों से मुकाबला

उल्लेखनीय है कि पूर्व में भाजपा सरकार के समय कस्बे में अंडर पास के लिए राशि स्वीकृत हुई थी. आचार सहिंता लगने और वर्तमान सरकार द्वारा अंडरपास के काम में कोई गति नहीं आने से ग्रामवासियों में आक्रोश था. ग्रामीण महिलाओं ने आक्रोश जताते हुए कहा कि कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए नहीं तो रेल रोको आंदोलन को कोई नहीं रोक सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details