रामगंजमंडी (कोटा).कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार हर संभव प्रयास करती नजर आ रही हैं. इसके लिए प्रधानमंत्री की ओर से पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है. इसके चलते कोटा जिले के रामगंजमंडी उपखण्ड के ग्रामीण दुकानों के शटर के नीचे सामान लेने को मजबूर हो रहे है.
इसके चलते प्रशासन की सख्ती के वजह से दुकानों को खोलने के लिए एक समय निर्धारित किया गया है. इस बीच मंगलवार की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संबोधन सुनने के बाद ग्रामीण इलाकों में लोग अपने घरों से निकल रोजमर्रा के सामान खरीदने के लिए दुकानों को तलाशने लगे. सभी दुकानदारो में भी कोरोना का डर है कि क्या पता कौन सा ग्राहक कोरोना ग्रसित हो. इसके चलते सभी ने अपने दुकानों के शटर नीचे गिरा दिए है.