राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामगंजमंडी: प्रधानमंत्री के 21 दिनों का लॉक डॉउन संबोधन को सुनकर शटर के नीचे से सामान खरीदते नजर आए ग्रामीण

कोरोना वायरस का कहर जनता पर इतना भारी पड़ रहा है कि किराने का सामान ग्रामीण दुकानों की शटर के नीचे से लेने को मजबूर हो रहे है. क्योंकि, देश में हुए 21 दिन के लॉक डॉउन कर दिया गया है.

kota news, कोटा की खबर
शटर के नीचे से सामान खरीदते नजर आए ग्रामीण

By

Published : Mar 24, 2020, 11:29 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार हर संभव प्रयास करती नजर आ रही हैं. इसके लिए प्रधानमंत्री की ओर से पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है. इसके चलते कोटा जिले के रामगंजमंडी उपखण्ड के ग्रामीण दुकानों के शटर के नीचे सामान लेने को मजबूर हो रहे है.

शटर के नीचे से सामान खरीदते नजर आए ग्रामीण

इसके चलते प्रशासन की सख्ती के वजह से दुकानों को खोलने के लिए एक समय निर्धारित किया गया है. इस बीच मंगलवार की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संबोधन सुनने के बाद ग्रामीण इलाकों में लोग अपने घरों से निकल रोजमर्रा के सामान खरीदने के लिए दुकानों को तलाशने लगे. सभी दुकानदारो में भी कोरोना का डर है कि क्या पता कौन सा ग्राहक कोरोना ग्रसित हो. इसके चलते सभी ने अपने दुकानों के शटर नीचे गिरा दिए है.

पढ़ें- सांगोद: लोगों में कोरोना का खौफ नहीं, घरों के बाहर इकट्ठा होकर मार रहे गप्पे

वहीं, सामान खरीदने आए अक्षय कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के डर से और 21 दिन के लॉक डाउन को लेकर मोदी जी का भाषण सुनने के बाद वे रसोई का समान खरीदने आए, जहां दुकानदार ने भी कोरोना के डर से शटर गिरा रखे है. वहीं, लोग डर के मारे थोड़ी सी शटर खुलवाकर समान खरीद रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details