कोटा. जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र की सिनोता पंचायत के बांगरोद गांव में ग्रामीणों ने आगामी 29 जनवरी को होने वाले पंचायत चुनाव में मतदान न करने का निर्णय लिया है. इन ग्रामीणों की मांग है कि इनके गांव को नवगठित पंचायत सिनोता में न जोड़कर फिर से बोरदा पंचायत में जोड़ दिया जाए.
वहीं प्रशासन और पंचायत राज मंत्री को अपनी पीड़ा सुनाने के बाद भी इन ग्रामीणों की सुनवाई नहीं हुई. जिससे नराज होकर ग्रामीणों ने चुनावों में मतदान नहीं करने का संकल्प लिया. ग्रामीणों ने मांग पूरी न होने पर सरपंच के साथ जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों में भी मतदान नहीं करने की घोषणा की है.