राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा : मांगों को लेकर सीमेंट फैक्ट्री के रेलवे ट्रैक पर ग्रामीणों का धरना, वार्ता के बाद माने लोग - kota latest news

कोटा के हिरियाखेड़ा के ग्रामीणों ने सीमेंट फैक्ट्री से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार रेलवे ट्रैक जामकर धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने फैक्ट्री के प्रबंधक और ग्रामीणों के बीच वार्ता करवाई. जिसके बाद धरने को खत्म किया गया.

कोटा धरना प्रदर्शन, कोटा की खबर, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, kota latest news, kota peoples strike
ग्रामीणों ने सीमेंट फेक्ट्री रेलवे ट्रैक पर दिया धरना

By

Published : Mar 3, 2020, 12:05 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 12:49 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).कस्बे के हिरियाखेड़ी के चौसला गांव के ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सीमेंट फैक्ट्री के रेलवे ट्रैक पर बैठ गए और धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों के ट्रैक पर बैठने के कारण फैक्ट्री में गाड़ियों की आवाजाही बंद रही.

ग्रामीणों ने सीमेंट फेक्ट्री रेलवे ट्रैक पर दिया धरना

जानकारी के अनुसार चौसला के ग्रामीणों ने सीमेंट फैक्ट्री से उड़ने वाली धूल से निजात दिलाया था. जिसके बदले में ग्रामीणों ने 2013 में गांव के युवकों को फैक्ट्री में रोजगार देने की मांगी की थी. लेकिन मांगो को पूरा नहीं किया गया. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने कंपनी के रेलवे ट्रैक पर टेंट लगाकर धरना शुरू कर दिया. पूर्व सरपंच जी मकसूद अली भी धरना स्थल पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए. इससे फैक्ट्री में आने-जाने वाले कोयले की सीमेंट की रैक नहीं आ पाई.

यह भी पढ़ें- हाल-ए-मौसम :आंख मिचौली जारी, 5 और 6 मार्च को ओलावृष्टि की चेतावनी

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी भारत सिंह धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की, लेकिन ग्रामीण प्रबंधन को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. बाद में तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद फैक्ट्री के सहायक प्रबंधक दिनेश भारद्वाज मौके पर पहुंचे और उन्होंने शुक्रवार को ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल की सीमेंट कंपनी के अध्यक्ष से वार्ता कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया.

Last Updated : Mar 3, 2020, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details