राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विजय बैंसला का बड़ा बयान: समाज का सेंटीमेंट सचिन पायलट बनें सीएम, भारत जोड़ो यात्रा रोकने पर अडिग

दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में प्रवेश कर रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Vijay Bainsla on Bharat jodo Yatra) रोकने की चेतावनी गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने दी है. विजय बैंसला गुरुवार को कोटा पहुंचे और साफ किया कि हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो यात्रा को रोक दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सचिन पायलट को सीएम बनाया जाए. यह सेंटीमेंट पूरे समाज के लोगों का है.

Vijay Bainsla on Bharat jodo Yatra
Vijay Bainsla on Bharat jodo Yatra

By

Published : Nov 24, 2022, 4:47 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 9:54 PM IST

कोटा. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को रोकने (Bainsla will oppose Bharat Jodo yatra) पर तुली है. गुरुवार को कोटा में समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला पहुंचे. इससे पहले वे राजस्थान मध्य प्रदेश बॉर्डर पर झालावाड़ जिले में यात्रा के रूट को देखकर आए हैं और कोटा से भी आगे का रूट देखेंगे. वे यह देख रहे हैं कि यात्रा को रोकने के लिए उनकी किस जगह पर व्यवस्था हो सकती है. उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा (Vijay Bainsla statement on Sachin Pilot) कि सचिन पायलट को सीएम बनाने की बात मैंने पहले भी कही है और यह मेरा कहना नहीं है, यह हमारे समाज का सेंटीमेंट है. इसे पूरा होना चाहिए. क्योंकि समाज अपना बड़े स्तर पर प्रभुत्व रखता है और 7 फीसदी के आसपास हमारी संख्या भी है.

राजस्थान मध्य प्रदेश बॉर्डर पर रोकेंगे यात्राः विजय बैंसला ने यह नहीं बताया कि यात्रा को कहां पर रोकेंगे या फिर किस तरह का विरोध प्रदर्शन करेंगे. लेकिन उनके साथ आए आरक्षण संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष भूरा भगत ने साफ कह दिया कि मध्य प्रदेश और राजस्थान के बॉर्डर पर झालावाड़ जिले में ही यात्रा को रोक दिया जाएगा और जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

विजय बैंसला का बड़ा बयान

पढ़ें.भारत जोड़ो यात्रा का हम विरोध नहीं कर रहे बल्कि सरकार करवा रही: बैंसला

पटरी के पर बैठने के बाद सब सुन लिया जाता हैः विजय बैंसला ने कहा कि राज्य सरकार हमारे पूरे समाज को ठेस पहुंचा रही है. हमसे समझौता किया था जो 4 साल बाद भी लागू नहीं हुआ है. इसका क्रियान्वयन नहीं कर रही है, जबकि सरकार इसकी एवज में एक बड़ा संघर्ष कराने की तैयारी कर रही है. साल 2020 में सब-कमेटी बनी थी, उसकी एक मीटिंग नहीं हुई है. हम विरोध की चेतावनी एक या सवा महीने पहले दे देते हैं, लेकिन सरकार नहीं सुनती जब पटरी पर बैठ जाते हैं, तो सब बातें सुन ली जाती हैं. हमारे साथ जो समझौता हुआ था उसमें तत्कालीन कैबिनेट मंत्री रघु शर्मा और विश्वेंद्र सिंह के साइन हैं. दूसरी तरफ कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के हस्ताक्षर हैं. ऐसे में हम नई मांग नहीं कर रहे हैं, पुराने समझौते को यह लागू करने की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें.भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए सचिन पायलट, राहुल-प्रियंका से गुफ्तगू

इस समझौते में केस विड्रोल, भर्तियां, बैकलॉग और देवनारायण योजना को एससी और एसटी की योजनाओं की तरह सुदृढ़ करने की बात थी. देवनारायण बोर्ड के चेयरमैन जोगिंदर सिंह अवाना ही हाल ही में एक विद्यालय में निरीक्षण पर गए थे जहां पर कई कमियां उन्हें मिली हैं, इन सब चीजों की बात हम कर रहे हैं.

पढ़ें.भारत जोड़ो यात्रा : मंत्री परसादी लाल को विजय बैंसला का जवाब...समझौता पूरा कराएं, भड़काने का काम न करें

पॉलिटिकल एलाइनमेंट के लोग विरोध की हवा फैला रहेःविजय बैंसला से मीडिया ने सवाल पूछा कि आप ही के समाज के कुछ लोग विरोध भी कर रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि समाज के 75 लाख लोग हैं और एक विचारधारा है. कोई दो राय नहीं है. यह भ्रांति फैलाई जा रही है. कुछ लोग पॉलिटिकल एलाइनमेंट के हैं, जबकि हम सब समाज के एलाइनमेंट के लोग हैं. मीडिया ने सवाल पूछा कि आप पर आरोप लग रहा है कि भाजपा के पक्ष और सचिन के विरोध में यह कर रहे हैं. इस पर बैंसला ने जवाब दिया कि यह कोई पॉलीटिकल स्टंट नहीं है. समाज की बात की जा रही है और इस मुद्दे से पॉलिटिक्स हट जानी चाहिए. जब उनसे पूछा गया कि विरोध हाड़ौती की धरती पर होगा, तो उन्होंने कहा कि राजस्थान में विरोध होगा.

सरकार खुद यात्रा में विघ्न करवाना चाह रहीः बैंसला ने कहा कि जब भिड़ंत होगी, राहुल गांधी की यात्रा में विघ्न हो फिर उसके बाद सरकार बात करेगी. इसका मतलब यही है कि सरकार यह सब कराना चाह रही है. हमने बीते 4 सालों में सीएमओ लेवल, कैबिनेट मिनिस्टर, समाज के मंत्री और विधायकों से लेकर हर स्तर पर बात कर ली. लेकिन उनके फोटो तो वायरल नहीं हुए केवल धर्मेंद्र राठौड़ का ही फोटो वायरल हुआ. उन्होंने कहा कि सरकार को अब 1 साल ही बचा है. अगले 3 महीने बाद ब्यूरोक्रेसी मंत्रियों और विधायकों की बात मानना बंद कर देगी. ऐसे में हमारा समझौता अटक जाएगा. हम फिर किस दीवार पर जाकर सिर पिटेंगे, जबकि राजस्थान में 75 विधानसभाओं में 30 से लेकर 78 हजार तक हमारी संख्या है.

Last Updated : Nov 24, 2022, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details