कोटा.शहर में सोशल मीडिया पर दो गुटों में जबरदस्त मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दो पक्षों के बीच तलवारें और डंडों से आपस में हमला किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के लिए दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कोटा शहर के कैथूनीपोल इलाके का है.
जहां पर पिछले दिनों मामूली कहासुनी के बाद तीन युवकों पर तलवारों से जानलेवा हमला किया गया था. वहीं, पुलिस की पड़ताल में भी यह सामने आया है कि यह वीडियो उसी झगड़े का हैं. बता दें कि कैथूनीपोल थाना पुलिस इस प्रकरण में 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार भी कर चुकी है.
स्विफ्ट डिजायर में बैठकर आए चोर टाटा सफारी लेकर फरार, वारदात CCTV में कैद..