राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उपराष्ट्रपति आज कोटा में सेवानिवृत्त विभूतियों को करेंगे सम्मानित, सैनिक स्कूल के शिक्षकों एव पूर्व विद्यार्थियों संग करेंगे संवाद - Vice president Rajasthan tour news update today

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज कोटा में आयोजित सेवानिवृत्ति विभूतियां के अभिनंदन समारोह में शिरकत करेंगे. इसमें केंद्रीय संस्कृति कार्य और कोयला आयोग खान मंत्री प्रहलाद जोशी भी शामिल होंगे.

Jagdeep dhankar kota visit
उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ आएंगे कोटा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2023, 9:26 AM IST

Updated : Sep 5, 2023, 12:07 PM IST

कोटा. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज मंगलवार को कोटा के दौरे पर आ रहे हैं. वह यहां पर सेवानिवृत्त विभूतियां के अभिनंदन समारोह में शिरकत करेंगे. इसमें केंद्रीय संस्कृति कार्य और कोयला आयोग खान मंत्री प्रहलाद जोशी भी शामिल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा स्पीकर ओम बिरला करेंगे.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार जयपुर से भारतीय वायु सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 11:05 बजे कोटा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. यहां से सीधे दशहरा मैदान स्थित सीधे रंगमंच जाएंगे. जहां पर वे अमृतकाल में सेवानिवृत्त विभूतियां के अभिनंदन समारोह में शिरकत करेंगे. इसके बाद दोपहर 2:10 बजे कृषि प्रबंधन संस्थान के ऑडिटोरियम में कोचिंग स्टूडेंट से बातचीत करेंगे. उसके बाद ऑडिटोरियम में दोपहर 3:20 बजे पर चित्तौड़गढ़ सैनिक स्कूल के पूर्व छात्रों और शिक्षकों से संवाद करेंगे. फिर शाम 4:05 बजे वे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों में संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के है. जबकि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उपराष्ट्रपति धनखड़ से पहले 10:15 बजे प्रहलाद जोशी भी हवाई मार्ग से ही कोटा एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. इसके बाद शाम को वह जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

पढ़ें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महिलाओं को बताया देश की ताकत, बच्चों के बीच खोला 'सीक्रेट'

सेवानिवृत्ति विभूतियों के सम्मान समारोह में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के नॉर्थ जोन कल्चरल सेंटर की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, दिल्ली व गुजरात के 200 से ज्यादा लोक कलाकार जीवंत प्रस्तुति देंगे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 4:05 पर कोटा से रवाना हो जाएंगे. इसके बाद दशहरा मैदान में आज रात को ही सुरेश वाडकर और रिचा शर्मा की भजन संध्या भी आयोजित होगी. यह कार्यक्रम 7:30 बजे के बाद शुरू होगा.

पढ़ेंउपराष्ट्रपति का दो दिवसीय राजस्थान दौरा, छात्र-छात्राओं से होंगे रूबरू, कल्याण धणी के भी करेंगे दर्शन

Last Updated : Sep 5, 2023, 12:07 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details