कोटा. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज मंगलवार को कोटा के दौरे पर आ रहे हैं. वह यहां पर सेवानिवृत्त विभूतियां के अभिनंदन समारोह में शिरकत करेंगे. इसमें केंद्रीय संस्कृति कार्य और कोयला आयोग खान मंत्री प्रहलाद जोशी भी शामिल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा स्पीकर ओम बिरला करेंगे.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार जयपुर से भारतीय वायु सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 11:05 बजे कोटा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. यहां से सीधे दशहरा मैदान स्थित सीधे रंगमंच जाएंगे. जहां पर वे अमृतकाल में सेवानिवृत्त विभूतियां के अभिनंदन समारोह में शिरकत करेंगे. इसके बाद दोपहर 2:10 बजे कृषि प्रबंधन संस्थान के ऑडिटोरियम में कोचिंग स्टूडेंट से बातचीत करेंगे. उसके बाद ऑडिटोरियम में दोपहर 3:20 बजे पर चित्तौड़गढ़ सैनिक स्कूल के पूर्व छात्रों और शिक्षकों से संवाद करेंगे. फिर शाम 4:05 बजे वे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों में संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के है. जबकि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उपराष्ट्रपति धनखड़ से पहले 10:15 बजे प्रहलाद जोशी भी हवाई मार्ग से ही कोटा एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. इसके बाद शाम को वह जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.