कोटा. शहर में ठेला फुटकर व्यापारी स्ट्रीट वेंडर जोन स्थापित करने की मांग कर रहे हैं. पिछले 3 दिनों से रोजगार उत्थान ठेला फुटकर सेवा समिति के बैनर तले ठेला फुटकर व्यापारी नगर निगम कार्यालय के मुख्य गेट के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन व्यापारियों की मांग को नगर निगम प्रशासन अब तक दरकिनार करता हुआ आया है. इस बात से नाराज होकर गुरुवार को ठेला व्यापारियों ने नगर निगम के खिलाफ अनशन स्थल पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया.
कोटा में फुटकर व्यापारियों ने निगम के खिलाफ किया अर्धनग्न प्रदर्शन - Kota ventures protest
कोटा में पिछले तीन दिन से फुटकर व्यापारी स्ट्रीट वेंडर जोन बनाने की मांग को लेकर भारी संख्या में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए है. वहीं गुरुवार को नगर निगम के खिलाफ अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया.
![कोटा में फुटकर व्यापारियों ने निगम के खिलाफ किया अर्धनग्न प्रदर्शन कोटा फुटकर व्यापारी अनिश्चितकालीन धरना, Kota news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5984208-thumbnail-3x2-kota.jpg)
फुटकर व्यापारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे
फुटकर व्यापारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे
ठेला फुटकर व्यापारियों ने कहा वह लोग सर्द हवाओं के बीच में अर्धनग्न होकर विपरीत परिस्थितियों में नगर निगम प्रशासन को जगाने की कोशिश कर रहे हैं और लगातार आंदोलन कर रहे हैं.वहीं इन 3 दिनों में नगर निगम प्रशासन की ओर से किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने आकर इन व्यापारियों से वार्तालाप नहीं किया. दूसरी ओर ठेला व्यापारियों ने भी स्पष्ट किया कि जब तक कोटा शहर में स्ट्रीट वेंडर जोन स्थापित नहीं किया जाता. वह लोग नगर निगम कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन अनशन पर डटे रहेंगे.