कोटा.प्रशासन ने निर्णय लेते हुए 2 दिन का लॉकडाउन किया था. जो कि मंगलवार से शुरू हो गया है, लेकिन इसका असर शहर की सड़कों पर नजर नहीं आ रहा है. शहर की सड़कों पर वाहन बड़ी मात्रा में चल रहे हैं. हालांकि, शहर के सभी मार्केट पूरी तरह बंद हैं.
बता दें कि अगस्त महीने में कोरोना संक्रमण के बेकाबू हो जाने के बाद जिला प्रशासन ने निर्णय लेते हुए 2 दिन का लॉकडाउन किया था. जिले में मंगलवार से लॉकडाउन है, लेकिन शहर की सड़कों पर वाहन बड़ी मात्रा में चल रहे हैं. जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ के निर्देश के बाद सोमवार देर रात से ही लॉकडाउन शुरू हो गया है, जो कि मंगलवार को भी रहेगा. हालांकि, आवश्यक सेवाओं को इससे दूर रखा गया है. पुलिस ने भी नाकाबंदी करते हुए शहर के बाहरी एंट्री प्वाइंट और प्रमुख चौराहों पर जाप्ता तैनात किया है. व्यापारिक संगठनों ने पहले ही जिला प्रशासन के लॉकडाउन के निर्णय पर सहमति जताते हुए अपनी दुकानों और मार्केट को बंद रखा है.
यह भी पढ़ें.कोटा में 'काल' बना कोरोना...4 दिनों में 530 पॉजिटिव मामले और 7 मौतें