राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: प्रशासन ने सब्जी वाले का ठेला हटाया तो फंदे पर झूला शख्स, गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम - Fly over at Anantpura intersection

कोटा के अनंतपुरा चौराहे पर फ्लाई ओवर ब्रिज का काम चल रहा है. जहां से ठेला संचालकों और फुटकर विक्रेताओं को प्रशासन ने हटा दिया है. वहीं, चौराहे पर सब्जी का ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार मृतक की पारिवारिक स्थित सही नहीं थी. जिसके बाद अब मृतक के परिजनों ने सरकार से मुआवजे और स्थाई जगह देने की मांग की है.

vegetable vendor commits suicide, protest with Dead body
सब्जी विक्रेता के शव के साथ प्रदर्शन

By

Published : Jun 18, 2020, 5:17 PM IST

कोटा.जिले के अनंतपुरा थाना इलाके के अनंतपुरा चौराहे पर फ्लाई ओवर ब्रिज का काम चल रहा है. ऐसे में प्रशासन ने ठेला संचालकों और फुटकर विक्रेताओं को वहां से हटाया दिया. जिसके चलते चौराहे पर सब्जी का ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

वहीं, परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से उतार कर MBS अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. जिसके बाद परिजनों ने उचित मुआवजे और फुटकर विक्रेताओं को स्थाई करने की मांग को लेकर रोड जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

सब्जी विक्रेता के शव के साथ प्रदर्शन

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई...2 क्विंटल डोडा चूरा के साथ दो गिरफ्तार

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि फ्लाई ओवर का काम चलने से हमारा रोजगार प्रभावित हुआ है. ऐसे में हमारी मांग है कि सरकार हमें स्थाई जगह दे. वहीं, जाम लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जाम लगा कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ने के साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया.

वहीं, जाम लगने से कुछ ही देर में वाहनों की लंबी कतार लग गई. अनंतपुरा थाना प्रभारी का कहना है कि सब्जी का ठेला लगाने वाले बशीर मोहम्मद ने गुरुवार सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि बशीर मोहम्मद ने पारिवारिक परिस्थियों के चलते उसने सुसाइड किया.

पढ़ें-मुख्यमंत्री के रिश्तेदार के साथ बदसलूकी करने वाले 4 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, उच्चाधिकारियों ने साधी चुप्पी

उन्होंने बताया कि परिजनों को कोई आपत्ति नहीं थी. वह शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जा रहे थे. इसी बीच मंडी के कुछ लोगों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए डेड बॉडी लेकर जा रही गाड़ी को बीच में रुकवाकर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. सीआई ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी.

सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बीच बिना वजह सड़क पर लाश को रखकर तमाशा करने और लाश पर राजनीति करने की कोशिश की गई. निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए इस काम को अंजाम देने का प्रयास किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details