कोटा. कोविड 19 ने बढ़ते मामलों ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. हर दिन कोविड संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. राहत की बात यह है कि जिन लोगों के वैक्सीन लगी हुई है, उन्हें खतरा कम है. इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने 31 जनवरी तक सभी लोगों को वैक्सीन शत प्रतिशत लगाने का टास्क चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को दिया है. इसके बाद सरकारी और निजी कार्यालयों में कई तरह की पाबंदियां लागू कर दी जाएगी. वैक्सीनेशन को लेकर सरकार सख्ती भी करेगी. इस बीच कोटा में अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इसी टास्क के चलते पुलिस की तरह वैक्सीन सर्टिफिकेट जांच अभियान शुरू करेगा.
इस अभियान के तहक चौराहे पर जिस तरह से पुलिस चालान काटती (vaccination Certificate checking in Kota) है और हेलमेट से लेकर ट्रैफिक नियमों की पालना करवाती नजर आती है. उसी तरह से चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की टीम भी चौराहे पर खड़ी होगी. जिन लोगों के पास वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं होगा, उन्हें वैक्सीन मौके पर ही लगाई जाएगी और पाबंद भी किया जाएगा. जिससे वह अपने परिवार के लोगों को भी वैक्सीन लगवाएं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि 28 जनवरी से अभियान की शुरुआत कर देंगे (Vaccination campaign in Kota).
यह भी पढ़ें.Vaccination In Rajasthan: दूसरी डोज लगाने में भी प्रतापगढ़ ने मारी बाजी, हुआ शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन
वाहनों पर चस्पा करना होगा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट