कोटा.पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल और उनके परिवार पर नगर विकास न्यास के अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज करवाया है. उन पर आरोप है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान 40, 50 लोगों ने न्यास के अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की, धमकी, मारपीट, गाली गलौज और बदसलूकी करते हुए कार्रवाई में व्यवधान डाला. दूसरी तरफ, इस मामले में पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल पर नगर विकास न्यास के अभियंताओं को धमकाने और गाली गलौज करने का भी आरोप लगा है. रानपुर थाना अधिकारी बलबीर सिंह ने मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की है.
मामला 3 जून को देवनारायण आवास योजना की भूमि से अतिक्रमण हटाने से जुड़ा है. इस मामले में कुछ वीडियो भी नगर विकास न्यास के अधिकारियों ने जारी किए हैं. जिसमें पूर्व विधायक गुंजल के परिवारजन नजर आ रहे हैं. इस दौरान न्यास का पूरे अमले के साथ भारी पुलिस जाब्ता भी मौके पर तैनात था.
इस मामले में न्यास के अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान 4 दर्जन से ज्यादा लोग मौके पर पहुंच गए. साथ ही उन्होंने कार्रवाई का विरोध किया था. इस दौरान श्रीलाल गुंजल व लोकेश गुंजल ने कार्रवाई का विरोध किया साथ ही अधिकारियों के साथ हाथापाई की भी कोशिश की. दूसरी तरफ, अधिकारियों के साथ गाली गलौज कर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें अपमानित भी किया. वहीं प्रहलाद गुंजल पर आरोप है कि उन्होंने नगर विकास न्यास के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र राठौर को फोन कर धमकी और गाली गलौज की है.