राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: अज्ञात महिला ने कालीसिंध नदी में लगाई छलांग, सर्च अभियान जारी

कोटा के ढिपरी गांव के पास कालीसिंध नदी में एक महिला ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू टीम को बुलाया. दिन भर सर्च रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा, लेकिन अभी तक महिला का शव नहीं मिला है.

Kota Suicide News, कोटा न्यूज

By

Published : Sep 26, 2019, 9:04 PM IST

कोटा. जिले के ढिपरी गांव के पास से निकल रही कालीसिंध नदी में एक 45 वर्षीय अधेड़ महिला ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलने पर तुरंत बूढ़ादीत थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एसएचओ अमरनाथ जोगी ने कोटा से रेस्क्यू टीम बुलाई.

पढ़ें- उपचुनाव में RLP-BJP के बीच गठबंधन का हुआ औपचारिक एलान, जल्द होगी उम्मीदवारों की घोषणा

एसडीआरएफ की टीम ने गुरुवार दिनभर रेस्क्यू ऑपरेशन किया, लेकिन टीम को अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है. अब शुक्रवार सुबह महिला की सर्चिंग को लेकर अभियान चलाया जाएगा. बूढ़ादीत एसएचओ अमरनाथ जोगी ने बताया कि महिला के नदी में कूदने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अभी महिला की शिनाख्त नही हो पाई है अब कल फिर रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा.

अज्ञात महिला ने कालीसिंध नदी में छलांग लगाकर की खुदकुशी

वही एसडीआरएफ के हेडकांस्टेबल रमेशचंद ने बताया कि नदी में पानी अधिक है और बीच-बीच में चट्टानें होने के कारण रेस्क्यू में परेशानी आ रही है. शुक्रवार सुबह फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करेंगे. उम्मीद जताते हुए कहा कि कल महिला का शव मिलने की पूरी उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details