कोटा. छात्रसंघ चुनाव के दौरान एबीवीपी प्रत्याशी ने निर्दलीय प्रत्याशी पर आपत्ति दर्ज की थी. जिसे लेकर कोटा यूनिवर्सिटी ने संज्ञान में लेते हुए निर्दलीय प्रत्याशी की मार्कशीट की जांच करवाई. जिसमें मार्कशीट फर्जी निकली और अब यूनिवर्सिटी निर्दलीय प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगी. वहीं इसमे लिप्त दोषियों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी.
बता दें कि कोटा यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद पर एबीवीपी से गुंजन झाला प्रत्याक्षी थी. वहीं दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विक्रम नागर के बीच सीधी टक्कर थी. एबीवीपी की गुंजने ने निर्दलीय प्रत्याशी के नामांकन पर आपत्ति दर्ज कराकर मार्कशीट की जांच करवाने की मांग की थी. जिस पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जांच की तो मार्कशीट फर्जी पाई गई. जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने चुनाव निरस्त कर दिए थे.