राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव में फर्जी मार्कशीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के खिलाफ यूनिवर्सिटी अब एफआईआर दर्ज करवाने की तैयारी में - kota university fake marksheet

कोटा यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी के मार्कशीट पर आपत्ती दर्ज होने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्रत्याशी के मार्कशीट की जांच करावाई थी. जिसमें मार्कशीट फर्जी निकली और अब यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्र नेता पर एफआईआर दर्ज करवाने की तैयारी में है.

निर्दलीय प्रत्याशी पर एफआईआर दर्ज करवाएगी यूनिवर्सिटी, University will register an FIR against an independent candidate

By

Published : Sep 3, 2019, 8:07 PM IST

कोटा. छात्रसंघ चुनाव के दौरान एबीवीपी प्रत्याशी ने निर्दलीय प्रत्याशी पर आपत्ति दर्ज की थी. जिसे लेकर कोटा यूनिवर्सिटी ने संज्ञान में लेते हुए निर्दलीय प्रत्याशी की मार्कशीट की जांच करवाई. जिसमें मार्कशीट फर्जी निकली और अब यूनिवर्सिटी निर्दलीय प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगी. वहीं इसमे लिप्त दोषियों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी.

निर्दलीय प्रत्याशी पर एफआईआर दर्ज करवाएगी यूनिवर्सिटी

बता दें कि कोटा यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद पर एबीवीपी से गुंजन झाला प्रत्याक्षी थी. वहीं दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विक्रम नागर के बीच सीधी टक्कर थी. एबीवीपी की गुंजने ने निर्दलीय प्रत्याशी के नामांकन पर आपत्ति दर्ज कराकर मार्कशीट की जांच करवाने की मांग की थी. जिस पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जांच की तो मार्कशीट फर्जी पाई गई. जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने चुनाव निरस्त कर दिए थे.

पढ़ें-केंद्र के नए व्हीकल एक्ट को गहलोत सरकार की ना...परिवहन मंत्री ने कहा- हम खुद तय करेंगे कितना वसूला जाएगा जुर्माना

यूनिवर्सिटी के कुलसचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि विक्रम नागर के एडमिशन को रद्द कर दिया है और उसके खिलाफ एफआईआर कराने के लिए वीसी से अप्रूवल मांगा गया है. जैसे ही अप्रूवल मिलता है वैसे ही एफआईआर करा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि दूसरे प्रत्याशी के संबंध में राज्य सरकार को पत्र लिखकर इस प्रकरण में निर्देश मांगे गए हैं और डेट भी मांगी गई है कि किस तारीख को निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की जाए. इसमे जो भी सरकार का निर्णय होगा उसी के आधार पर यूनिवर्सिटी में निर्वाचन को लेकर कार्रवाई की जाएगी. वहीं जो अधिकारी इसमें शामिल है उनके खिलाफ भी जांच होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details