राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने दी राहुल गांधी को सलाह, कहा- भाषण से पहले रिसर्च पर दें ध्यान - प्रल्हाद जोशी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Rajasthan Assembly Election 2023, एक दिवसीय कोटा दौरे आए केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा- ''राहुल गांधी बड़े नेता नहीं, बल्कि वे बड़ी और सबसे पुरानी पार्टी के नेता हैं. ऐसे में कोई अगर उन्हें भाषण लिखकर दे देता है तो उन्हें उस भाषण को देने से पहले रिसर्च करना चाहिए.

Rajasthan Latest News,  kota latest news
मंत्री प्रल्हाद जोशी ने दी राहुल गांधी को सलाह.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 20, 2023, 10:31 PM IST

कोटा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का जायजा लेने के लिए सोमवार को कोटा पहुंचे राजस्थान चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी तक को निशाने पर लिया. वहीं, ओबीसी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पूरी तरह से गलत फैक्ट प्रस्तुत कर रहे हैं. राहुल गांधी कोई बड़े नेता नहीं है, बल्कि वे बड़ी और सबसे पुरानी पार्टी के नेता हैं. ऐसे में अगर कोई उन्हें भाषण लिखकर दे देता है तो उन्हें नहीं बोलना चाहिए. साथ ही मेरी उनको सलाह है कि जो उनका भाषण लिखकर देता उसे व स्वयं भी रिसर्च जरूर करें.

कांग्रेस पर साधा निशाना, लगाए ये गंभीर आरोप :राहुल गांधी ओबीसी का मुद्दा उठा रहे हैं, लेकिन मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि काका कालेलकर कमेटी कब बनी थी. करीब 50-60 साल पहले की इस कमेटी की सिफारिशों को कांग्रेस नीत सरकारों ने क्यों नहीं रिकमेंड किया. पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी के बाद मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने. वहीं, सोनिया और राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी तक का सरकारों में हस्तक्षेप रहा. इसके बावजूद भी कमेटी की सिफारिश को अस्वीकार कर दिया गया.

कोटा में होगी पीएम की ऐतिहासिक रैली :दिल्ली के पूर्व सांसद महेश गिरी के बयान पर उन्होंने कहा कि करीब 20 दिन पहले यह बयान जैन समाज के ऊपर आया था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी से महेश गिरी का कोई संबंध नहीं है. हम इस बयान की निंदा करते हैं. जोशी ने आगे कहा कि कोटा में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली अद्भुत होगी और कोटा के इतिहास की सबसे बड़ी रैली यहां होने जा रही है.

इसे भी पढ़ें -प्रल्हाद जोशी बोले- गहलोत सरकार में क्राइम में टॉप पर राजस्थान, जातिगत जनगणना को लेकर राहुल गांधी पर किया प्रहार

विधायक ही लगाते रहे मंत्रियों पर आरोप :राजस्थान में ईडी और सीबीआई की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सवाल उठाते हैं. इस पर प्रल्हाद जोशी ने कहा कि टीचर्स ने ही मुख्यमंत्री गहलोत को ही कह दिया कि ट्रांसफर के लिए पैसे देने पड़ते हैं. पेपर लीक प्रकरण में रेड हैंडेड उनके करीबी पकड़े गए. इसके बावजूद भी राजस्थान में कार्रवाई नहीं की गई, इसीलिए सीबीआई और ईडी को मोर्चा संभालना पड़ा है. साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक भरत सिंह और रामनारायण मीणा अपनी ही सरकार के मंत्रियों पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे हैं.

कांग्रेस की गलती से पिछड़ा ओबीसी वर्ग :जोशी ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ओबीसी के अधिकारियों की कमी है, लेकिन इसके लिए भी कांग्रेस ही जिम्मेदार है. मंत्रालयों में बैठे वरिष्ठ अधिकारी 1990 के आसपास सर्विस ज्वाइन करने वाले हैं. इसके लिए भी कांग्रेस की जिम्मेदार है, क्योंकि तब ओबीसी को उचित प्रतिनिधित्व इन लोगों ने नहीं दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओबीसी वर्ग से आते हैं. इसके अलावा अभी के सरकार में 76 में से 27 मंत्री ओबीसी हैं. यह 30 फीसदी हिस्सेदारी उनकी है, जबकि राजीव गांधी से लेकर मनमोहन सिंह तक की सरकारों में यह नहीं हुआ. भाजपा के 85 लोकसभा सांसद ओबीसी समाज से आते हैं.

इसे भी पढ़ें -रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान पर प्रल्हाद जोशी का पलटवार, कहा- यह अहंकार की मानसिकता, अनकंडीशनल माफी मांगे कांग्रेस

राजस्थान के लिए कलंक बन गए हैं धारीवाल : प्रल्हाद जोशी ने मंत्री शांति धारीवाल पर राजस्थान की महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यहां पद्मिनी का जौहर और हाड़ी रानी का बलिदान हुआ है, लेकिन ऐसी धरा को धारीवाल ने कलंकित करने का काम किया. जोशी ने कहा कि धारीवाल ने विधानसभा में विवादित बयान दिया था और वो भी सब के सामने. उन्होंने कहा कि ऐसे घटिया बयान देने वाले मंत्री ने प्रदेश को बदनाम किया है.

रिवरफ्रंट भ्रष्टाचार का अड्डा : प्रल्हाद जोशी ने कोटा स्थित रिवरफ्रंट को भ्रष्टाचार का अड्डा बताया. उन्होंने कहा कि बिना पर्यावरण स्वीकृति के इस रिवरफ्रंट का निर्माण करवाया गया, इसीलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इसमें नहीं आए थे, क्योंकि पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल ने इस पर आपत्ति जता दी थी. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके निर्माण में 600 करोड़ की लागत आने की बात कही गई थी, लेकिन आगे चलकर 1442 करोड़ लग गए. दूसरी तरफ सबसे बड़ा अफसोस इस बात का है कि एक वर्ल्ड क्लास लेवल का इंजीनियर उनकी लापरवाही के चलते चला गया. दूसरे मजदूर की भी मौत हो गई. वहीं, जिला कलेक्टर को भी इस मामले में सोचना चाहिए.

इसे भी पढ़ें -Rajasthan : केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी बोले- राहुल गांधी बताएं सनातन के समूल नाश वाले बयान पर उनका क्या मत है ?

चुनाव आने पर हिंदू बन जाते हैं :प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा ध्रुवीकरण करती है. इस पर उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की नीति कांग्रेस करती आई है. आगे उन्होंने कहा कि प्रियंका, खड़गे हों या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत या फिर कोई अन्य कांग्रेसी नेता कोई भी सनातन के साथ खड़ा नहीं है. राम के अस्तित्व को नकारना, कावड़ यात्रा पर रोक इनकी मानसिकता को दर्शाता है. जोशी ने कहा कि चिदंबरम आज कह रहे हैं कि आर्टिकल 370 को दोबारा लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details