कोटा.जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद भाजपा की तरफ से चलाए जा रहे संपर्क और जन जागरण अभियान को संबोधित करने केंद्रीय खेल और युवा मामलात मंत्री किरण रिजिजू कोटा पहुंचे. जवाहर नगर स्थित निजी कोचिंग संस्थान के सभागार में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 से पहले और बाद में फर्क महसूस होता है. रिजिजू ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कहते थे हमारे पास संख्या नहीं है, लेकिन जिस दिन हमें संख्या मिल जाएगी, हमें बहुत कुछ बदलाव लाएंगे. जो अटलजी के सपने पूरे नहीं हो पाए, उन सपनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं.
कंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू का राजस्थान दौरा. रिजिजू ने कहा कि इस सरकार में सबसे ज्यादा विदेशी दौरे करने वाला शख्स में हूं. 155 देशों का दौरा मैं कर चुका हूं. मुझे दूसरे देशों में अब तक भारत को लेकर फर्क बहोत दिखाई देता है. हमारे देश के लोगों को प्राचीन और गरीब माना जाता था. भारत के साढ़े तीन करोड़ प्रवासी दूसरे देशों में रहते हैं. वह पहले देखते थे कि भारत की कुर्सी एक कोने में रहती थी, अब हमें सेंटर में कुर्सी मिलती है और हमारी बात को भी सुना जाता है.
ये भी पढ़ें: अजमेरः मामूली कहासुनी के चलते युवक की पीट-पीट कर हत्या
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद विकास की स्पीड कम हो गई है. पहले जहां सिर्फ 80 की स्पीड से काम चल रहा था, अब वो 40 की स्पीड से हो रहा है. राज्य में भाजपा की सरकार होती तो विकास की गति और तेज होती, उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा में तो राजस्थान में क्लीन स्वीप कर बड़ा संदेश कांग्रेस को लोगों ने दिया है. आने वाले समय में दोबारा भाजपा की सरकार प्रदेश में जरूर आएगी.
चौकीदार की तरह खड़ा रहता हूं:
इसके साथ ही केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि ओलंपिक मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को अब रातों-रात चेक तैयार कर हम दिलवा रहे हैं. प्रधानमंत्री भी उन्हें मिलकर सम्मानित करते हैं. पहले खिलाड़ियों का प्रधानमंत्री से कोई संबंध ही नहीं होता था. मैं मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का इंतजार करता हूं. चौकीदार की तरह खड़ा रहता हूं. इससे खिलाड़ियों की मानसिकता में बदलाव आता है. हम देश को नई खेल शक्ति बनाना चाहते हैं. खेल संघों को कहा है कि खिलाड़ी केंद्रित हमारी पॉलिसिया बने हमने इसमें काफी सुधार किया है. खेल के लिए सरकार की राशि काफी नहीं है उसके लिए समाज को भी आगे आना होगा खेल संस्कृति बनानी होगी.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में मंदी का दौर है, लेकिन आज भी भारत की सबसे फास्ट ग्रोथ रेट है. पिछले समय केंद्र सरकार ने टैक्स को लेकर कदम उठाया, जीएसटी रेट में भी कुछ कमी लाए हैं. इससे अर्थव्यवस्था को थोड़ी मजबूती मिलेगी. रिजिजू ने कहा भारत को महाशक्ति बनना है तो हमारे लोगों को फिट होना पड़ेगा. देश के लोगों को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना होगा. पहले कहा जाता था कि पढ़ेंगे लिखेंगे तो बनेंगे नवाब, अब हम उसमें जोड़ रहे हैं कि खेलोगे कूदोगे तो बनोगे लाजवाब. इसलिए फिट इंडिया मूवमेंट लाए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि गांधीजी की 150वीं जयंती पर स्वच्छ भारत के साथ फिट इंडिया मूवमेंट भी चलाएंगे.
इस कार्यक्रम में विधायक मदन दिलावर, संदीप शर्मा, कल्पना देवी, चंद्रकांता मेघवाल, पूर्व विधायक हीरालाल नागर, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय, देहात जयवीर सिंह अमृत कुआं, महापौर महेश विजय, उपमहापौर सुनीता व्यास, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पंवार और प्रदेश मंत्री छगन माहुर सहित कई नेता मौजूद रहे.