कोटा.जेके लोन अस्पताल में लगातार बच्चों की मौत हो रही है. इसके चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का 6 सदस्य दल कोटा भेजा गया है. इस दल ने अपनी जांच शुरू कर दी है. ये टीम शिशुओं के इलाज की फाइल देख रही है. टीम बच्चों के घर जाकर भी पड़ताल करेगी और पूरी रिपोर्ट को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा जाएगा. ताकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अस्पताल में सुधार के लिए उचित कदम उठा सके.
6 सदस्यीय टीम
टीम में जोधपुर एम्स के पीडियाट्रिक एचओडी डॉ. कुलदीप सिंह के नेतृत्व में, डॉ. हिमांशु, डॉ. अनिल, डॉ. वारिशा और आरबीएसके के एडवाइजर डॉ. अरुण सिंह शामिल हैं. इस टीम के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान के निदेशक जनस्वास्थ्य डॉक्टर केके शर्मा, डॉ. गुणमाला और डॉ. रफीक मोहम्मद शामिल हैं. ये टीम जेकेलोन अस्पताल में हुई मौतों का डेथ ऑडिट कर रही है. साथ ही अस्पताल की कमियों के संबंध में रिपोर्ट तैयार करेगी.