राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंचीं कोटा, यह रहेगा शेड्यूल

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज (Nirmala Sitharaman will be on Kota tour) कोटा में रहेंगी. निर्मला सीतारमण यहां पर कोचिंग छात्रों से संवाद करने के साथ ही ऋण वितरण से जुड़े कार्यक्रम में भाग लेंगी.

Union Finance Minister Nirmala Sitharaman,  Nirmala Sitharaman will be on Kota tour
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण.

By

Published : Jan 7, 2023, 9:25 PM IST

Updated : Jan 8, 2023, 6:23 AM IST

कोटा.केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने पहले कोटा दौरे (Nirmala Sitharaman will be on Kota tour) पर रहेंगी. तड़के करीब 3:45 पर वो दुरंतो ट्रेन से यहां पहुंचीं. सीतारमण कोटा में सुबह 10 बजे कोचिंग के छात्रों के साथ संवाद करेंगी. यह कार्यक्रम जवाहर नगर स्थित समुन्नत सभागार में होगा. वहीं 11 बजे कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर्स, लघु उद्यमियों और पशु पालकों को पीएम-स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना और पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण वितरित कर कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा स्पीकर ओम बिरला करेंगे.

कार्यक्रम को लेकर दशहरा मैदान में व्यापक तैयारियां की गई हैं. आयोजक अग्रणी जिला बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के अधिकारी शनिवार देर रात तक तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे. इस दौरान 55 सक्सेस स्टोरी भी प्रदर्शित की जाएंगी, जिन्हें बैंक ने लोन दिया था और आज वह एक बड़े उधम में बदल गई है, या फिर अच्छा मुनाफा युवा कमा रहे हैं.

पढ़ेंः मोदी सरकार में पहली बार बैंकों को एनपीए का धन वापस मिला: निर्मला सीतारमण

इनमें किसान से लेकर महिलाएं स्वयं सहायता समूह और कई उद्यमी की सक्सेस स्टोरी भी शामिल है. इनमें से अधिकांश लोग कार्यक्रम स्थल पर भी मौजूद रहेंगे. जिनसे आमजन मिलकर जानकारी भी ले सकेंगे. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर सभी बैंक अपने स्टाल भी लगा रहे हैं. जहां पर बैंक के अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. यह बैंक की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे. इनमें पीएम स्वनिधि, पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन, होम लोन, कार लोन शामिल है. इच्छुक लोग इन योजनाओं के बारे में आवेदन भी कर सकेंगे. आयोजित कार्यक्रम में पशु पालकों को पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 1.60 लाख, स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम-स्वनिधि योजना से 10 हजार रूपए तथा उत्पादन, प्रसंस्करण तथा सेवा क्षेत्र में कार्यरत लघु उद्यमियों को 50 हजार रूपए तक का ऋण दिया जाएगा.

Last Updated : Jan 8, 2023, 6:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details