कोटा.केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने पहले कोटा दौरे (Nirmala Sitharaman will be on Kota tour) पर रहेंगी. तड़के करीब 3:45 पर वो दुरंतो ट्रेन से यहां पहुंचीं. सीतारमण कोटा में सुबह 10 बजे कोचिंग के छात्रों के साथ संवाद करेंगी. यह कार्यक्रम जवाहर नगर स्थित समुन्नत सभागार में होगा. वहीं 11 बजे कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर्स, लघु उद्यमियों और पशु पालकों को पीएम-स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना और पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण वितरित कर कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा स्पीकर ओम बिरला करेंगे.
कार्यक्रम को लेकर दशहरा मैदान में व्यापक तैयारियां की गई हैं. आयोजक अग्रणी जिला बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के अधिकारी शनिवार देर रात तक तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे. इस दौरान 55 सक्सेस स्टोरी भी प्रदर्शित की जाएंगी, जिन्हें बैंक ने लोन दिया था और आज वह एक बड़े उधम में बदल गई है, या फिर अच्छा मुनाफा युवा कमा रहे हैं.