राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: अनियंत्रित कार ने 4 जनों को कुचला, एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ा - latest hindi news

कोटा में मोड़क थाना इलाके में सहरावदा बाईपास पर अनियंत्रित कार ने 4 जनों को कुचला. घायलों को मोड़क हॉस्पिटल पहुंचाया गया. हादसे में एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

रामगंजमंडी कोटा न्यूज़, accident in kota
कोटा में अनियंत्रित कार ने जनों को कुचला

By

Published : Feb 17, 2021, 2:41 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).जिले के रामगंजमंडी उपखंड क्षेत्र के मोड़क थाना इलाके में सहरावदा बाईपास पर जालिमपुरा यात्री प्रतीक्षालय के सामने तेज रफ्तार से आ रही फॉर्चूनर कार अनियंत्रित हो गई. इसके बाद रोड पर बस का इंतजार कर रहे चार जनों को कुचलकर 25 फीट दूर झाड़ियों से टकराई. सूचना मिलने पर मोड़क पुलिस घटनास्थल पहुंची और चारो घायलों को मोड़क हॉस्पिटल पहुंचाया गया.

पढ़ें:बाड़मेर: धमकी देने के मामले में दिव्यांगजनो ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई करने की मांग की

बता दे कि दुर्घटना में घायल हुए चार जनों में 2 महिलाएं ओर 2 बच्चे हैं. गम्भीर घायल होने से चारो को झालावाड़ रेफर किया गया है, जिसमें उपचार के दौरान एक महिला काली बाई पति गोपाल उम्र 45 ने दम तोड़ दिया. 3 अभी भी गम्भीर रूप से घायल है. इनका उपचार झालवाड़ हॉस्पिटल जारी है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना में घायल हुए शादी में आए थे.

कोटा में अनियंत्रित कार ने जनों को कुचला

पढ़ें:हनुमानगढ़: बेटियों ने लहराया परचम, चौथी बार राज्य स्तरीय सीनियर महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप की अपने नाम

मोडक थाना प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि जालिम पूरा शादी में आए मध्यप्रदेश भानपुरा थाना इलाके के 4 जने यात्री प्रतीक्षालय के यहां खड़े बस का इंतजार कर रहे थे. वहीं, कोटा की ओर से आरही कार ने अनियंत्रित होकर चारो को कुचलती झाड़ियों में जा घुसी. सभी घायलों को उपचार के लिये झालावाड़ अस्पताल रेफर किया गया. िसमें इलाज के दौरान काली बाई की मौत हो गई. वहीं, बालक देव उम्र 5 साल व पूजा पति हेमराज उम्र 32 जाती प्रजापति इन दोनों की हालत गम्भीर है. मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है. इलाज के दौरान काली बाई की मौत हो गई. वहीं, बालक देव (उम्र-5 साल) व पूजा पति हेमराज (उम्र-32 साल, जाति-प्रजापति की हालत गम्भीर है. मामला दर्ज कर जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details