राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में हादसा, तालाब में नहाने गए मामा-भांजी की डूबने से मौत - Rajasthan hindi news

कोटा में मोडक गांव में तालाब में नहाने गए मासूम गहरे पानी (Uncle and niece drown in pond in kota) में डूब गए. रिश्ते में दोनों मामा-भांजी लगते हैं. ग्रामीणों ने जब तक उन्हें बाहर निकाला उनकी सांसें थम चुकी थीं.

Uncle and niece drown in pond in kota
कोटा में हादसा

By

Published : May 18, 2022, 9:17 PM IST

कोटा.जिले के ग्रामीण इलाके मोडक में बालक-बालिका की तालाब में डूबने (Uncle and niece drown in pond in kota) से मौत हो गई. दोनों रिश्ते में मामा-भांजी लगते थे. बालिका अपने नाना के यहां आई हुई थी. वह अपने मामा के साथ एनीकट पर नहाने के लिए गई थी. इसी दौरान स्नान के दौरान गहरे पानी में समा गई. भांजी को डूबता देख उसे बचाने के लिए मामा भी तालाब में अंदर तक चला गया और वह भी डूब गया. सूचना मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया. जब तक दोनों को पानी से बाहर निकाला गया उनकी सांसें थम चुकी थीं.

मामला मोड़क थाना क्षेत्र के तैलीयाखेड़ी गांव के पास का है. यहां कोटा स्टोन फैक्ट्री परिसर में मध्यप्रदेश के नीमच जिले के खेत पालिया रामपुरा निवासी करण सिंह रहते हैं. यहां झालावाड़ के असनावर की राता देवी की बाडिया किरण (8) अपने नाना करण सिंह के यहां पर आई हुई थी. आज वह अपने मामा राहुल (10) के साथ नहाने के लिए तालाब के पास एनीकट पर गई थी. नहाने के दौरान किरण गहरे पानी में चली गई यह देख पठार पर खड़ा राहुल भी उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गया. दोनों ही पानी में डूब गए.

पढ़ें.Accident In Chambal: दोस्तों संग नहाने गया किशोर चंबल नदी में डूबा, घंटों चला सर्च ऑपरेशन फिर भी नहीं मिला

वहीं एक चरवाहे ने यह देखा तो आसपास लोगों की सूचना दी तो भीड़ जमा हो गई है. ऐसे में मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने सूचना मोडक पुलिस को दी. इससे पहले राहुल के पिता करण सिंह ने दोनों को तालाब से निकाल लिया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. ऐसे में ग्रामीणों में मातम पसर गया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को सीएचसी मोडक ले गई जहां मोर्चरी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details