कोटा. जिले में यूआईटी की ओर से आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों की लॉटरी निकाली गई है. जिसमें शुक्रवार को तीन व्यवसाय की योजनाओं में 577 भूखंडों की लॉटरी निकाली गई. यूआईटी लगातार अपने आवास और व्यवसायिक योजना में भूखंड आवंटन कर आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही है. जिसके तहत शुक्रवार को युआईटी की 3 योजनाओं में 577 भूखंडों का आवंटन किया गया.
इसमें यूआईटी को करीब 100 करोड़ से अधिक की आय होगी. गुरुवार को 546 भूखंडों की लॉटरी निकाली गई थी, दोनों योजनाओं को मिलाकर यूआईटी को ढाई सौ करोड़ से अधिक आय प्राप्त होगी. यह पैसा शहर के विकास में काम आएगा. युआईटी के विशेषाधिकार आर डी. मीणा ने बताया कि यूआईटी के 5 योजनाओं में व्यवसायिक भूखंड की लाटरी निकाली गई है. जिसमें बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके. इस स्कीम के तहत यह योजनाएं चलाई जा रही है.