कोटा. शहर के विज्ञान नगर में घर के बाहर बैठे दो युवकों पर फायरिंग का मामला सामने आया है. जिसमें एक युवक के हाथ पर गोली लगी है. वहीं दूसरे की पीठ पर गोली लगी है. दोनों घायलों को झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं मौके से पुलिस और एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. इस घटना में प्रारंभिक तौर पर सामने आ रहा है कि 1 साल पहले हुई जीतू नाम के व्यक्ति की हत्या का बदला लेने के लिए ही इस मामले को अंजाम दिया गया है.
विज्ञान नगर में सेक्टर 6 में बैठे हुए मोनू और कुशाल सेन पर बाइक सवार करण और एक अन्य युवक ने फायरिंग कर दी. इसके बाद वे मौके से फरार हो गए. घायल युवकों के परिजन उन्हें अस्पताल ले गए. बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए. पुलिस का कहना है कि इस मामले में करण और एक अन्य युवक शामिल था. करण के चाचा जीतू की 1 साल पहले हत्या हो गई थी. संभवत इसी का बदला लेने के लिए ही करण ने अपने साथी के साथ इस घटना को अंजाम दिया है. घायल कुशाल सेन कांग्रेस से जुड़ा हुआ है.