कोटा.सर्राफे की दुकान से सोने-चांदी के हार चुराने के मामले में शहर की रामपुरा थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों रिश्ते में भाई-बहन बताये जा रहे हैं. दोनों को पुलिस टीम ने अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है, कि दोनों भाई-बहन कई शहरों में इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
लक्ष्मी नारायण टांकरा की ज्वेलरी शॉप पर 7 जून 2019 को एक महिला और पुरुष आए थे. जिन्होंने आभूषण खरीदने की बात कहते हुए आभूषण देखे और इसी दौरान नजरें बचाकर उन्होंने एक हार चुरा लिया. हार को बाद में खरीदने की बात कहकर दुकान से चले गए. जब दुकान के मालिक ने हारों की गिनती की तो एक हार कम मिला. ऐसे में सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो सामने आया, कि महिला ने हार चुरा लिया था. यह पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था.