राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चंबल नदी में ऊफान के बीच फंसे 2 युवक - kota latest news

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का असर हाड़ौती में नजर आने लगा है. लगातार बारिश से नदी-नाले भी ऊफान पर है. क्षेत्र के निमोदा हरिजी गांव में दो किशोरों की नादानी उस समय भारी पड़ गई. जब वे उफनती नदी में मछली पकड़ने चले गए. दोनों किशोर 20 घण्टे से चम्बल नदी के बीच टापू पर फंसे हुए है.

teenagers trapped in Chambal, इटावा कोटा खबर, kota latest news, Chambal river related news, कोटा लेटेस्ट खबर

By

Published : Sep 13, 2019, 3:08 PM IST

इटावा (कोटा).उपखंड निवासी अनीस और सलमान दोनों मछली पकड़ने के लिए गुरुवार दोपहर साढे तीन बजे निमोदा हरिजी गांव में चंबल नदी पर आए थे. यहां नदी के बीच टापू पर वह मछली पकड़ रहे थे. अचानक नदी में कोटा बैराज से पानी छोड़ने से वह वहीं फस गए. गुरुवार को पूरे दिन प्रशासन को इसकी भनक नहीं लगी.

दी में उफान में फंसे दो किशोर

इसके बाद शुक्रवार को जब गांव वासियों को दोनों किशोरों के नदी के बीच फंसे होने की सूचना मिली. तब उन्होंने प्रशासन को अवगत करवाया. इसके बाद एसडीएम जबर सिंह और थाना प्रभारी नंद सिंह मौके पर पहुंचे. कोटा से सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया गया है. लेकिन नदी में बहुत तेज होने और बहुत दूर होने के चलते सिविल डिफेंस की टीम ने हाथ खड़े कर दिए.

पढ़ें- कोटा में गुरुवार देर रात तक हुआ 'बप्पा' का विसर्जन

गांव वासियों ने ट्रैक्टर की मदद से प्रशासन को मौके पर पहुंचाया. फिलहाल दोनों युवक टापू पर है. कोटा से सीडीआरएफ की टीम आने का इंतजार किया जा रहा है. दीगोद एसडीएम जबरसिंह के अनुसार कोटा से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें बुलाई गई है. दोनों किशोरों को रेस्क्यू करने का पूर्ण प्रयास किया जारहा है. नदी के पानी का वेग तेज होने के कारण कुछ परेशानियां आ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details