कोटा.जिले में ग्रामीण एसपी के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी की धरपकड़ के निर्देश पर शुक्रवार को पुलिस थाना कैथून की ओर से विशेष कार्रवाई की गई है. जिसके तहत दो तस्करों को 4 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है.
ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई कर मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत कैथून थाना थानाधिकारी के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु टीम गठित की गई थी. जिसके तहत मय जाप्ता के दांयी मुख्य नहर पुलिया भीमपुरा से डाडदेवी रोड पर नाकाबन्दी कर रहे थे.