राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में 4kg अवैध गांजा बरामद, दो तस्करों को मोटर साइकिल सहित किया गया गिरफ्तार - कोटा में अवैध गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कोटा जिले के कैथून थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए 4 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है. इसके साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए काम में ली गई मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है.

kota news, rajasthan news, कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज
कोटा में 4kg अवैध गांजा बरामद

By

Published : Apr 9, 2021, 10:48 PM IST

कोटा.जिले में ग्रामीण एसपी के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी की धरपकड़ के निर्देश पर शुक्रवार को पुलिस थाना कैथून की ओर से विशेष कार्रवाई की गई है. जिसके तहत दो तस्करों को 4 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है.

ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई कर मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत कैथून थाना थानाधिकारी के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु टीम गठित की गई थी. जिसके तहत मय जाप्ता के दांयी मुख्य नहर पुलिया भीमपुरा से डाडदेवी रोड पर नाकाबन्दी कर रहे थे.

पढ़ें:प्रतापगढ़ में 10 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा जप्त

जहां नाकाबन्दी के दौरान एक मोटरसाइकिल डाडदेवी की तरफ से आई. जिसकी तलाशी लेने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला. जिसपर थानाधिकारी की ओर से कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चालक बदमाश तस्कर शिवप्रसाद पुत्र अर्जुनलाल उम्र 27 साल ओर फरियाद हुसैन पुत्र शकूर खां उम्र 47 साल को गिरफ्तार कर किया गया है.

इस दौरान उन्होंने बताया कि अवैध गांजा 4 किलोग्राम बरामद कर जप्त किया है. वहीं, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने हेतु परिवहन करने के लिए प्रयोग करने के कारण जप्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details