राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने पर दो दुकानें सीज

प्रदेश में कोराना संक्रमण पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. कोटा जिले के कनवास में गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर दो दुकानों को सीज कर दिया गया है...

राजस्थान समाचार, rajasthan news, कोटा समाचार, kota news
कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने पर दो दुकानें सीज

By

Published : May 8, 2021, 10:31 PM IST

कनवास (कोटा). कोरोना संक्रमण पर काबू करने के लिए लागू किए गए गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा ने दरा में दो दुकानों को सीज करने की कार्रवाई की है.

एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन के मुताबिक 24 मई तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाजार पूर्ण तरीके से बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. इसकी पालना सख्ती से करवाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: लापरवाही पड़ी जिंदगी पर भारीः पार्थिव शरीर छूने के बाद 17 दिन में 20 लोग गंवा चुके कोरोना से जान

जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित

कनवास में तेली मोहल्ले में एक ही परिवार के 9 सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए जाने पर कनवास एसडीएम राजेश डागा ने इसे माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया है. एसडीएम ने डोर टू डोर सर्वे करते हुए सेनेटाइजिंग करवाने के निर्देश दिए हैं.

दवाखाने को किया सीज

नसीराबाद ( अजमेर). क्षेत्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए इंसीडेंट कमांडर राकेश गुप्ता ने शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की.

दवाखाने को किया सीज

यह भी पढ़ें:केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़

इंसीडेंट कमांडर राकेश गुप्ता ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने देराठु गांव में गाइडलाइन की अवहेलना करने पर एक झोलाछाप बंगाली डॉक्टर के दवाखाने को सीज किया. नसीराबाद कस्बे में शनिवार को 19 संक्रमित मिलने से चिकित्सा महकमे की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

दवाखाने को किया सीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details