इटावा (कोटा).खातोली थाना क्षेत्र के गोठड़ा गांव के पास चंबल नदी हादसे में पुलिस और प्रशासन के निर्देशन में चलाए जा रहे सर्च अभियान में गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें दो बचे हुए शव को ठकरदा गांव के पास से निकाला गया है. प्रशासन का कहना है कि मिसिंग लिस्ट के हिसाब से सर्च अभियान पूरा हो गया है.
एसडीएम रामावतार, बरनाला डीएसपी शुभकरण खींची के निर्देशन में कोटा एसडीआरएफ, सवाई माधोपुर NDRF और सेल्फ डिफेंस की टीम लगातार सर्च अभियान में जुटी हुई थी. जिसके बाद गुरुवार को 14 साल ज्योति बरनाहाली और 13 साल अलका पटपडा गांव निवासी के शव को ठिकरदा गांव के पास टीम ने ढूंढ निकाला है.
पढे़ंः चंबल नदी हादसाः प्रशासन ने 4 अधिकारियों को माना दोषी, SHO लाइन हाजिर और परिवहन निरीक्षक समेत 3 APO
बता दें कि बुधवार को चंबल नदी में नाव पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 11 लोगों के शव को स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ, SDRF सेल्फ डिफेंस की टीम के सहयोग से बुधवार को ही बाहर निकाल लिया गया था. वहीं 2 किशोरियों के शवों की तलाश की जा रही थी, जिनके शव को गुरुवार को निकाला गया. एसडीएम व डीएसपी के अनुसार प्रशासन के पास जो मिसिंग लोगों की लिस्ट आई थी, उसके अनुसार अब कोई मिसिंग नहीं है. जिसके चलते सर्चिंग अभियान भी अब पूरी होने की उम्मीद है.