राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः अमझार नदी में ट्रक चालक सहित दो मजदूर बहे - दो मजदूर बहे

कोटा के रामगंजमंडी उपखंड क्षेत्र में अमझार नदी पुलिया में पानी आवक ज्यादा होने से ट्रक और चालक के साथ दो मजदूर नदी में बह गए. वहीं सूचना मिलने पर चेचट थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे.

चेचट थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, अमझार नदी पुलिया, दो मजदूर बहे, driver drowned in Amjhar river, two laborers along with truck

By

Published : Aug 26, 2019, 2:40 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा ).चेचट थाना क्षेत्र खेड़ली समीप के पास अमझार नदी पुलिया में पानी की आवक ज्यादा होने से करीब तीन बजे ट्रक और चालक के साथ दो मजदूर नदी में बह गए. सूचना मिलने पर चेचट थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करवाना शुरू किया.

अमझार नदी में ट्रक चालक सहित दो मजदूर बहे

वहीं ट्रक में बहे दोनों मजदूर ने ट्रक से निकल अपनी जान बचाई. मजदूर दुर्गेश और संतोष ने बताया कि ट्रक में कोटा से लोहे का माल भरकर चेचट थाना क्षेत्र के खातीखेड़ा गांव में माल खाली करने गए थे. सुबह तकरीबन तीन बजे माल खाली करके कोटा के लिये रवाना हुए.

यह भी पढ़ेंः देश के दिव्यांगों का हौसला बनना चाहती हूं: पद्मश्री अरूणिमा सिन्हा

वहीं ट्रक चालक ने चेचट रोड पर आने वाले टोल को बचाने के लिये चेचट से दरा निकलने के लिए ट्रक को ग्रामीण सड़क पर ले जा रहे थे. वहीं खेड़ली के समीप जब अमझार पुलिया आई तो पुलिया पर पानी का तेज बहाव था. जिसके बाद ट्रक चालक ने निकालने के लिये पुलिया के मध्य पहुंचा तो ट्रक पानी मे बह गया. मजदूरों ने बताया कि उनको तैरना आता था. इसलिए वे ट्रक से निकल बाहर आ गए. वहीं सुबह के समय उपखंड अधिकारी एसडीएम चिमनलाल मीणा, पुलिस उपाधीक्षक मंजीत सिंह और तहसीलदार मौके पर पहुंचे. प्रशासन की ओर से ट्रक का पता नहीं चलने पर कोटा से रेस्क्यू टीम को बुलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details