राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः निजी स्कूल वैन चालक की लापरवाही से झुलसे दो मासूम बच्चे

जिले के सांगोद में सोमवार को एक निजी स्कूल के वैन चालक की लापरवाही दो मासूम बच्चों पर भारी पड़ गई. स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को घर ले जा रही वैन के रेडिएटर से गर्म पानी निकलने लगा. जिससे आगे की सीट पर बैठे दो बच्चे झुलस गए.

निजी स्कूल वैन चालक, Private school van driver

By

Published : Sep 30, 2019, 10:36 PM IST

सांगोद (कोटा).जिले के सांगोद में सोमवार को एक निजी स्कूल के वैन चालक की लापरवाही दो मासूम बच्चों पर भारी पड़ गई. जहां सोमवार शाम करीब 5 बजे स्कूल से बच्चों को घर ले जा रही वैन के रेडिएटर से गर्म पानी निकलने लगा. जिससे आगे की सीट पर बैठे दो बच्चे झुलस गए.

स्कूल वैन से घर जा रहे बच्चे रेडिएटर के पानी से झुलसे

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बच्चों को वैन से बाहर निकाला और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थय केंद्र भेजा. जहां चिकित्सकों ने बच्चों का उपचार किया. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी. साथ ही लोगों ने घटना की सूचना बच्चों के परिजनों को दी. वहीं जानकारी के अनुसार सोमवार को एक निजी स्कूल की वैन स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी.

पढ़ेंः लंबे समय से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो मोटरसाइकिल बरामद

इसी दौरान गायत्री सर्किल के पास अचानक वैन के रेडिएटर का ढक्कन खुल गया और रेडिएटर से गर्म पानी वैन में ड्राईवर के पास बैठे बच्चों पर जा गिरा. जिससे दोनों बच्चों के हाथ और पैर के कुछ हिस्से झुलस गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने सांगोद अस्पताल पहुंचाया और घटना की सूचना परिजनों को दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details