कोटा. शहर के आरकेपुरम थाना इलाके में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने का मामला सामने आया है. हादसे में करीब 24 लोग घायल हो गए. इनमें से 19 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनका उपचार किया गया है. जबकि कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया व अन्य का उपचार किया जा रहा है. इस मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और दुर्घटना करने का मामला दर्ज किया गया है. हादसे का कारण कोई पशु या वाहन के सामने आने की बात कहीं जा रही है.
आरकेपुरम थाने के एएसआई कुंवर सिंह ने बताया कि बूंदी जिले के डाबी इलाके की दसालिया निवासी बाबूलाल भील अपने गांव के ही एक व्यक्ति का ट्रैक्टर किराए पर लेकर कोटा जिले के रथकांकरा में रसोई (देवताओं की प्रसादी) करने के लिए पहुंचा था. यहां से वापस लौटते समय शाम को ट्रैक्टर ट्रॉली रावतभाटा रोड स्थित दौलतगंज पर दुर्घटना ग्रसित हो गईं. इस दौरान ट्रैक्टर को प्रभुलाल भील चला रहा था.