राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Kota: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 24 लोग घायल, लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप - Two dozen injured due to overturning of tractor

कोटा शहर के आरकेपुरम थाना इलाके में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से करीब 24 लोग घायल हो गए. इनमें से 19 लोगों को अस्पताल पहुंचाया (painful road accident in kota) गया है.

painful road accident in kota
painful road accident in kota

By

Published : May 19, 2023, 10:47 PM IST

आरकेपुरम थाने के एएसआई कुंवर सिंह

कोटा. शहर के आरकेपुरम थाना इलाके में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने का मामला सामने आया है. हादसे में करीब 24 लोग घायल हो गए. इनमें से 19 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनका उपचार किया गया है. जबकि कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया व अन्य का उपचार किया जा रहा है. इस मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और दुर्घटना करने का मामला दर्ज किया गया है. हादसे का कारण कोई पशु या वाहन के सामने आने की बात कहीं जा रही है.

आरकेपुरम थाने के एएसआई कुंवर सिंह ने बताया कि बूंदी जिले के डाबी इलाके की दसालिया निवासी बाबूलाल भील अपने गांव के ही एक व्यक्ति का ट्रैक्टर किराए पर लेकर कोटा जिले के रथकांकरा में रसोई (देवताओं की प्रसादी) करने के लिए पहुंचा था. यहां से वापस लौटते समय शाम को ट्रैक्टर ट्रॉली रावतभाटा रोड स्थित दौलतगंज पर दुर्घटना ग्रसित हो गईं. इस दौरान ट्रैक्टर को प्रभुलाल भील चला रहा था.

इसे भी पढ़ें - Road Accident in Alwar: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत

बाबूलाल ने आरोप लगाया है कि प्रभु लाल भील ने तेज गति से लापरवाही करते हुए ट्रैक्टर को पलट दिया. ट्रैक्टर पर वाहन चालक के साथ एक अन्य व्यक्ति बैठा था, जबकि ट्रॉली में करीब 20 से 25 महिला, बच्चे और पुरुष बैठे हुए थे. ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने के चलते सभी लोग घायल हो गए. कुछ लोग ट्रॉली के नीचे दब गए, जिनको बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया.

हादसे में आकाश, मनभर, पीरु, मनीबाई, रेखा, संतोष, शिशुपाल, देवराज, राजकांता, अमरलाल, धापू बाई, राकेश, सीताराम, कन्या, पांची बाई, शंकरी बाई व कालूराम आदि घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को एंबुलेंस के जरिए मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल लेकर गए. घायलों को लेकर अस्पताल प्रशासन को भी अलर्ट पर रखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details