रामगंजमंडी (कोटा). जिले के चेचट थाना क्षेत्र के बड़ौदिया कला गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर चेचट थाना प्रभारी देवलाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे.
बाइक से जा रहे जीजा- साले की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत बता दें, कि घटना स्थल पर दोनों के शवों को थानाप्रभारी ने 108 एम्बुलेंस की मदद से मोड़क अस्पताल पहुंचाया. मृतक हितेश और पवन कोहली आपसी रिश्ते में जीजा-साला बताए जा रहे हैं. अस्पताल में परिजनों के विलाप को देखकर मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गई है.
पढ़ेंःग्रामीण महिलाओं ने इंदौर-कोटा नेशनल हाइवे पर 4 घंटे तक किया चक्काजाम
चेचट थानाप्रभारी ने बताया, कि चेचट निवासी पवन कुमार पिता लक्ष्मण उम्र 24 और उसके बहनोई हितेश पिता नेमीचन्द सुबह चेचट समीप बड़ोदिया कलां में बाइक से जा रहे थे. तभी अचानक अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों की मौत हो गई. दोनों शवों को मोड़क अस्पताल मोर्चरी रखवाया गया. परिजनों के आने के बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.