राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में नेशनल हाईवे पर कार पलटी, दो की मौत

कोटा में नेशनल हाईवे-27 पर बुधवार को एक बेेकाबू कार पलट (car accident in national Highway) गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य को गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

car accident in national Highway
car accident in national Highway

By

Published : Dec 14, 2022, 3:27 PM IST

Updated : Dec 14, 2022, 3:57 PM IST

कोटा.नेशनल हाईवे-27 पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया. दुर्घटना में दो युवकों की मौत (two died in car accident) हो गई जबकि गाड़ी में सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं मृत दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं. यह भी आशंका जताई जा रही है कि युवकों ने शराब पी हुई थी जिस कारण दुर्घटना हो गई. हालांकि अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.

मामले में एक कार में सवार होकर केशोरायपाटन के लेसरदा निवासी चक्रवीर सिंह (33) कोटा जिले के चंद्रसेल निवासी दीपेंद्र सिंह (39), बूंदी जिले के हिंडोली के राजपूत मोहल्ला निवासी भानु प्रताप सिंह (39) और कोटा शहर के प्रताप कॉलोनी रंगपुर निवासी मुकेश मीणा (32) नेशनल हाईवे पर कोटा शहर से निकले थे. इन लोगों ने देर रात 12 बजे जगन्नाथपुरा गांव में ढाबे पर खाना खाया था. बताया जा रहा है कि कार में सीएनजी गैस डलवाने के लिए यह आगे हाईवे पर सीमलिया की तरफ गए थे और वापसी में आते समय का ताथेड़ के नजदीक पुलिया के पास कार दुर्घटनाग्रस्त (car accident in national Highway) हो गई.

पढ़ें.अनियंत्रित होकर पलटी गाड़ी, मौके से गुजर रहे सांसद व विधायक ने पहुंचाया अस्पताल

कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में भानु प्रताप और मुकेश मीणा की मौत हो गई जबकि दो अन्य को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां से परिजन उसे निजी अस्पताल में लेकर चले गए. हालांकि पुलिस का कहना है कि दुर्घटना कैसे हुई इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है क्योंकि घायल पूरी तरह से बेहोश हैं और कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं. दीपेंद्र सिंह, मुकेश मीणा, चक्रवीर सिंह और भानु प्रताप दोस्त थे.

कैथून थाने के एएसआई सीताराम का कहना है कि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. किसी वाहन ने टक्कर मारी या डिवाइडर से टकराकर कार पलट गई है इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. कार सड़क किनारे पलटी हुई थी, ऐसे में जब घायल व्यक्ति होश में आएंगे, तब ही कुछ कह सका जा सकेगा. चारों युवक हाईवे पर ढाबा चलाने का साथ फाइनेंस के कार्य से जुड़े हुए हैं.

Last Updated : Dec 14, 2022, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details