कोटा.नेशनल हाईवे-27 पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया. दुर्घटना में दो युवकों की मौत (two died in car accident) हो गई जबकि गाड़ी में सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं मृत दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं. यह भी आशंका जताई जा रही है कि युवकों ने शराब पी हुई थी जिस कारण दुर्घटना हो गई. हालांकि अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.
मामले में एक कार में सवार होकर केशोरायपाटन के लेसरदा निवासी चक्रवीर सिंह (33) कोटा जिले के चंद्रसेल निवासी दीपेंद्र सिंह (39), बूंदी जिले के हिंडोली के राजपूत मोहल्ला निवासी भानु प्रताप सिंह (39) और कोटा शहर के प्रताप कॉलोनी रंगपुर निवासी मुकेश मीणा (32) नेशनल हाईवे पर कोटा शहर से निकले थे. इन लोगों ने देर रात 12 बजे जगन्नाथपुरा गांव में ढाबे पर खाना खाया था. बताया जा रहा है कि कार में सीएनजी गैस डलवाने के लिए यह आगे हाईवे पर सीमलिया की तरफ गए थे और वापसी में आते समय का ताथेड़ के नजदीक पुलिया के पास कार दुर्घटनाग्रस्त (car accident in national Highway) हो गई.