कोटा.जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. जिसमें ऑक्सीजन के चलते स्तिथियां विकट हो रही है. ऐसे में अस्पतालों में कोविड मरीजों के बढ़ने से ऑक्सीजन की खपत बढ़ने से सप्लाई कम आ रही है. वहीं तलवंडी स्तिथ निजी अस्पताल में कोरोना के चलते 2 लोगों की मौत हो गई है. जिसपर परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार देर रात ऑक्सीजन की कमी होने के चलते मरीजों की मौत हुई है.
परिजनों ने बताया कि निजी अस्पताल में कोविड इलाज के लिए मरीज भर्ती भर्ती था.जहां शुक्रवार देर रात अस्पताल में अचानक ऑक्सीजन खत्म हो गई. जिससे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिलने से वह तड़पने लगे. इसी बीच एक मरीज ने 10 से 15 मिनट के बीच दम तोड़ दिया था. दूसरा पेशेंट देर रात 3 बजे दम तोड़ दिया. परिजनों ने बताया कि देर रात 3 से 3:30 बजा तक एक सिलेंडर की व्यवस्था हुई. जिसमें भी 4 मरीजों को एक सिलेंडर से ऑक्सीजन दी जा रही थी.