कोटा.कोरोना से जंग में लोग एक-दूसरे की हरसंभव मदद करने में जुटे हैं. ऐसे ही तलवंडी निवासी दो सगे भाई निरंतर सेवा कार्य में जुटे हैं. साथ ही लोगों को प्लाज्मा डोनेट के लिए मोटिवेट भी कर रहे हैं. दोनों भाईयों ने मां के संक्रमित होने के बाद कोरोना मरीजों की मदद करने की ठानी है.
जयपुर इनफोसिस में सीनियर प्रोसेस एग्जुकेटिव, तलवंडी निवासी दो सगे भाई पीयूष गुप्ता पोरवाल (28) और मैनेजमेंट स्टूडेंट कौशल गुप्ता पोरवाल (24) लोगों की सेवा कर रहे हैं. दोनों भाईयों का कहना है कि कोरोना संक्रमित होने के दौरान नजदीक से लोगों की समस्याओं को देखा, उनकी विवश्ता को जाना और निर्णय किया कि ठीक होने के बाद प्लाज्मा सहित जो भी मदद हो सकेगी करने का प्रयास किया जाएगा.
यह भी पढ़ें.'तौकते' ने बढ़ाई गहलोत सरकार की टेंशन, प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों और संभागीय आयुक्तों को किया अलर्ट मोड पर
उन्होंने कहा कि कोरोना ने कई लोगों की जिंदगियां हमारे सामने छीन ली, जब मां कोरोना से पीड़ित अस्पताल में भर्ती थी, तब रोजाना वहां तीमारदारों को परेशानी से जूझते देखा. ऐसे में जिन्हें हम बचा सकते हैं और जिनकी मदद कर सकते हैं, उसके लिए आगे आना ही चाहिए. क्योंकि कल इस दर्द को हमने नजदीक से देखा, वहीं आज किसी और को भी महसूस हो रहा है.