राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोविड अस्पताल का मंजर देख पसीजा दो भाइयों दिल, रिकवर होने के बाद किया प्लाज्मा डोनेट - कोटा हिंदी न्यूज

कोटा के दो भाई निरंतर कोरोना संक्रमित लोगों की मदद के लिए कार्य कर रहे हैं. इन दोनों की मां को जब कोरोना हुआ तो भाइयों को लोगों की तकलीफों और समस्या समझ आई. जिसके बाद वे लगातार लोगों को प्लाज्मा डोनेट के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.

Kota news, राजस्थान न्यूज
कोटा के दो भाइयों ने संक्रमितों की मदद की

By

Published : May 18, 2021, 9:55 AM IST

कोटा.कोरोना से जंग में लोग एक-दूसरे की हरसंभव मदद करने में जुटे हैं. ऐसे ही तलवंडी निवासी दो सगे भाई निरंतर सेवा कार्य में जुटे हैं. साथ ही लोगों को प्लाज्मा डोनेट के लिए मोटिवेट भी कर रहे हैं. दोनों भाईयों ने मां के संक्रमित होने के बाद कोरोना मरीजों की मदद करने की ठानी है.

जयपुर इनफोसिस में सीनियर प्रोसेस एग्जुकेटिव, तलवंडी निवासी दो सगे भाई पीयूष गुप्ता पोरवाल (28) और मैनेजमेंट स्टूडेंट कौशल गुप्ता पोरवाल (24) लोगों की सेवा कर रहे हैं. दोनों भाईयों का कहना है कि कोरोना संक्रमित होने के दौरान नजदीक से लोगों की समस्याओं को देखा, उनकी विवश्ता को जाना और निर्णय किया कि ठीक होने के बाद प्लाज्मा सहित जो भी मदद हो सकेगी करने का प्रयास किया जाएगा.

यह भी पढ़ें.'तौकते' ने बढ़ाई गहलोत सरकार की टेंशन, प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों और संभागीय आयुक्तों को किया अलर्ट मोड पर

उन्होंने कहा कि कोरोना ने कई लोगों की जिंदगियां हमारे सामने छीन ली, जब मां कोरोना से पीड़ित अस्पताल में भर्ती थी, तब रोजाना वहां तीमारदारों को परेशानी से जूझते देखा. ऐसे में जिन्हें हम बचा सकते हैं और जिनकी मदद कर सकते हैं, उसके लिए आगे आना ही चाहिए. क्योंकि कल इस दर्द को हमने नजदीक से देखा, वहीं आज किसी और को भी महसूस हो रहा है.

निरंतर कोटा में कर रहे मदद

टीम जीवनदाता के कार्य से प्रभावित होकर दोनों भाई पिछले एक माह से निरंतर सेवा कार्य में जुटे हुए हैं और प्लाज्मा के लिए जहां लोगों को मोटिवेट कर रहे हैं. वहीं अन्य मदद भी कर रहे हैं. टीम जीवनदाता के संयोजक और लायंस क्लब के जोन चेयरमेन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि प्लाज्मा डोनर दोनों भाई मां अनिता गुप्ता के संस्कारों प्रेरित हैं. ऐसे में वह निरंतर कोटा शहर में जहां भी मदद की दरकार होती है, वहां सेवा करने पहुंचते हैं.

यह भी पढ़ें.तौकते तूफान का राजस्थान में भी असर, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी

इस अवसर पर विपुल गुप्ता स्टेशन, वर्धमान जैन, मनीष माहेश्वरी, सीए मनीष बंसल का विशेष सहयोग रहा. टीम जीवनदाता के संयोजक भुवनेश गुप्ता ने कहा कि टीम लगातार कार्य कर रही है, एक दूसरे के परस्पर सहयोग के साथ सकारात्मक सोच के साथ कार्य हो रहा है. लोगों को लगातार प्रतिदिन प्लाज्मा उपलब्ध कराया जा रहा, बिना रूके निरंतर प्रयास से लोगों की मदद हो रही है. जिसके सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं. जिन लोगों को प्लाज्मा मिला. उनके परिवार के कई सदस्य टीम के साथ मिलकर प्लाज्मा डोनर के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details