कोटा.अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. इसी माह की 22 तारीख को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जिसके मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. इसको लेकर पूरे देश भर में तैयारी चल रही है. पूरे देश भर में राम मंदिर के निर्माण को लेकर धूम है और कई संगठन इसके लिए घर-घर जाकर न्योता भी दे रहे हैं. साथ ही लोगों में मंदिर को लेकर खासा उत्साह है. इसके चलते ही देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग राम मंदिर को लेकर कुछ न कुछ कर रहे हैं. ऐसे में कोटा में राम मंदिर की रेप्लिका तैयार कर लोगों को बतौर मोमेंटो भेंट की जा रही है और यह कार्य कोटा में फर्नीचर का व्यवसाय करने वाले दो भाइयों ने शुरू किया है. बीते चार माह में करीब 125 से ज्यादा मोमेंटो बनाकर ये दोनों भाई लोगों को दे चुके हैं. सबसे खास बात यह है कि रेप्लिका बिल्कुल राम मंदिर की तरह है, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं और अब इसकी लगातार डिमांड भी बढ़ रही है.
राम मंदिर की 3D रेप्लिका :शहर के छावनी इलाके के फर्नीचर व्यवसायी व प्रोडक्ट डिजाइनर हार्दिक पटेल ने करीब 5 माह पहले यह सोचा था कि जब अयोध्या में रामलला विराजमान हो रहे हैं तो वो भी कुछ इसके लिए बना सकते हैं. ऐसे में उन्होंने राम मंदिर की रेप्लिका तैयार करने का काम शुरू किया. इसके 3D डिजाइन को तैयार करने में उन्हें एक महीने का समय लगा. इसके बाद उन्होंने इस 3D डिजाइन का इंजीनियर वुड पर मशीन के जरिए इंग्रेव करवाया, जिसमें करीब 500 से ज्यादा टुकड़ों में यह निकले और फिर इसके बाद इन्हें जोड़ मंदिर की रेप्लिका बनाई गई है.
इसे भी पढ़ें -राम मंदिर निर्माण के समर्पण अभियान में देशभर में राजस्थान अव्वल, 500 करोड़ हुए दान
परंपरागत नागर शैली में तैयार की रेप्लिका :हर्ष पटेल का कहना है कि जिस तरह से परंपरागत नागर शैली में राम मंदिर का निर्माण किया गया है, ठीक उसी तरह से रेप्लिका को भी बनाया गया है. इस प्रतिकृति में भी तीन मंजिल का मंदिर है. इसके साथ ही सबसे खास बात है कि जिस तरह से राम मंदिर में 392 खम्भे लगाए गए हैं, वैसे ही इस प्रतिकृति में भी दिए गए हैं. हर्ष पटेल ने बताया कि राम मंदिर का निर्माण करीब 95 हजार स्क्वायर फीट में हो रहा है, लेकिन उन्होंने जो रेप्लिका बनाई है, वो छोटी है और इसका साइज 11 गुणा 9 इंच है. साथ ही यह पूरी तरह से 3D है. वहीं, जिस तरह से राम मंदिर वहां जाने वाले लोगों को नजर आएगा, वैसा ही इस 3D में तैयार की गई रेप्लिका में नजर आ रहा है.