कोटा.मध्य प्रदेश में हुई तेज बारिश के चलते चंबल नदी में लगातार पानी की आवक हो रही है. ऐसे में चंबल नदी पर बने सबसे बड़े बांध मंदसौर स्थित गांधी सागर से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. जिससे चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इस स्थिति में कोटा बैराज से भी ढाई लाख क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. इससे कोटा के डाउनस्ट्रीम के आसपास के कुछ एरिया डूब क्षेत्र में तब्दील होंगे, जिसको लेकर अलर्ट भी जल संसाधन विभाग ने पुलिस के जरिए मुनादी जारी करवा दी है.
वर्तमान में कोटा बैराज के 13 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. जिनको करीब 240 फीट खोला गया है. जहां से ढाई लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है. जिसे बढ़ाकर तीन लाख भी किया जा सकता है. क्योंकि गांधी सागर बांध का जल स्तर बढ़ा हुआ है. जिसे कम करने के लिए लगातार 12 घंटे तक पानी की निकासी होगी. इसके चलते ही अगले 12 घंटे तक कोटा बैराज से भी करीब ढाई लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी की निकासी होगी.