इटावा (कोटा).जिले के इटावा थाना क्षेत्र में एक किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इसके बाद पीड़िता की रिपोर्ट पर इटावा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
इटावा एसएचओ बजरंग लाल मीणा के अनुसार 16 वर्षीय किशोरी ने इटावा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसमें गांव के ही युवकों पर उसने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. इसके बाद इटावा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
साथ ही पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है. वहीं, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार को उन्हें इटावा न्यायालय में पेश किया गया. जहां से मजिस्ट्रेट ने उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए हैं. गौरतलब है कि क्षेत्र की 16 वर्षीय किशोरी ने दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद इटावा पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें:सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा से पहले सेट परीक्षा करवाने की मांग, उच्च शिक्षित बेरोजगारों ने किया प्रदर्शन
इटावा एसएचओ बजरंगलाल मीणा के अनुसार पीड़िता ने इटावा थाने पहुंचकर उसके साथ हुई ज्यादती की रिपोर्ट पेश की थी. जिसके बाद कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी और इटावा डीएसपी विजय शंकर शर्मा के निर्देशन में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.