राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: सांगोद किसान से लूट के मामले में फरार हुए 2 आरोपी गिरफ्तार, 79 हजार रुपये बरामद

कोटा के सांगोद में पुलिस ने लूट के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार किया गया गया है. साथ ही उनके पास से पुलिस ने लूट के 79 हजार रुपए भी बरामद किए हैं.

kota news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, कोटा न्यूज
सांगोद: किसान से लूट के मामले में फरार हुए दो आरोपी गिरफ्तार, 79 हजार रुपये बरामद

By

Published : Aug 30, 2020, 12:12 AM IST

सांगोद(कोटा). जिले के डाबरीखुर्द गांव निवासी एक किसान से अस्सी हजार रुपए लूट कर फरार हुए 2 आरोपियों को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने लूट की 79 हजार रुपए की राशि भी बरामद की है. डाबरीखुर्द निवासी चौथमल माली ने 27 अगस्त को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, वो अपने आवश्यक कार्यों के लिए पैसा अपने साथ ही रखता है.

सांगोद: किसान से लूट के मामले में फरार हुए दो आरोपी गिरफ्तार, 79 हजार रुपये बरामद

वारदात के दिन भी उनकी जेब में पांच-पांच सौ रुपए के नोटों के तीन बंडल थे, जिनमें करीब अस्सी हजार रुपए थे. वो पैसे जेब में रखकर डाबरीखुर्द गांव के रोड पर स्थित उसके खेत पर रखवाली के लिए चला गया. इसी दौरान थकान होने पर किसान आराम करने लगा. जिसके बाद गांव के ही 2 लोगों ने किसान से मारपीट कर जेब में रखे अस्सी हजार रुपए निकाल लिए.

वहीं वारदात के बाद पीड़ित ने सांगोद थाने पहुंंचकर आपबीती बताई और शिकायत दर्ज कराई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस उपअधीक्षक रामेश्वर परिहार के सुपरविजन में सांगोद थानाधिकारी धनराज मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम ने गोपनीय सूत्रों से आरोपियों की जानकारी जुटाई और तलाश शुरू की.

पढ़ें:जयपुर कमिश्नरेट स्पेशल टीम की कार्रवाई, 6 हथियार तस्कर सहित 15 बदमाश गिरफ्तार

शनिवार को पुलिस ने मामले में डाबरीखुर्द निवासी रईस व शाहिद को गिरफ्तार कर कर लूट की 79 हजार रुपए की राशि बरामद की. टीम में सहायक उपनिरीक्षक वाजिद अली, हेड कांस्टेबल दुर्गाशंकर, हेडकांस्टेबल रामकिशन, कांस्टेबल शंभू सिंह और कांस्टेबल ब्रह्मानंद शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details