रामगंजमंडी (कोटा).जिले के हिरियाखेड़ी में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर घायल हो गए. एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. जिसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को झालावाड़ रेफर कर दिया गया है. दोनों बाइक सवार सगे भाई बताए जा रहे हैं.
मोडक थाना पुलिस को सूचना मिली की हिरियाखेड़ी चौराहे के पास ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. एसआई रौनक अली ने बताया कि दो भाई रूपलाल और बद्रीलाल गुजरखेड़ी गांव किसी काम से जा रहे थे. जब बाइक सुकेत से ढाबादेह की ओर जा रही थी. तभी हिरियाखेड़ी चौराहे के समीप एक ट्रक चालक ने लापरवाही के चलते बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों भाई गंभीर घायल हो गए.