राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: ट्रक ने बाइक सवार दो भाइयों को मारी टक्कर - truck hit two brothers riding bike

कोटा के रामगंजमंडी में एक ट्रक चालक ने बाइक सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को उपचार के लिए झालावाड़ रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और ड्राइवर की तलाश जारी है.

truck hit bike,  truck hit bike in kota,  truck hit two brothers riding bike
ट्रक ने बाइक सवार दो भाइयों को मारी टक्कर

By

Published : Aug 18, 2020, 7:47 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).जिले के हिरियाखेड़ी में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर घायल हो गए. एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. जिसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को झालावाड़ रेफर कर दिया गया है. दोनों बाइक सवार सगे भाई बताए जा रहे हैं.

मोडक थाना पुलिस को सूचना मिली की हिरियाखेड़ी चौराहे के पास ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. एसआई रौनक अली ने बताया कि दो भाई रूपलाल और बद्रीलाल गुजरखेड़ी गांव किसी काम से जा रहे थे. जब बाइक सुकेत से ढाबादेह की ओर जा रही थी. तभी हिरियाखेड़ी चौराहे के समीप एक ट्रक चालक ने लापरवाही के चलते बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों भाई गंभीर घायल हो गए.

एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मोडक थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस ने घायल के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है.

अनियंत्रित ट्रोले ने बाइक को मारी टक्कर...

जालोर के सांचौर में स्थित सिवाड़ा-चितलवाना सड़क मार्ग पर सोमवार को एक अनियंत्रित ट्रॉले ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल, मृतक के शव को सांचौर के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है. जानकारी के अनुसार कारोला निवासी मीठालाल जैन बाइक पर सवार होकर सिवाड़ा से चितलवाना जा रहा था. इसी दौरान सरकारी स्कूल के सामने एक ट्रॉले ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार कारोला निवासी मीठालाल जैन की मौके पर ही मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details