कोटा. जिले में एक ट्रक में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है. जिसमें ट्रक के केबिन में बैठा हुआ बच्चा भी झुलस गया है. जिसको गंभीर अवस्था में उपचार के लिए कोटा मेडिकल कॉलेज के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर आईसीयू में उसके उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार ट्रक चालक विकास शर्मा झालावाड़ के डग से कोटा के कसार की एक फैक्ट्री में सोयाबीन खाली करने पहुंचा था. उसका 4 वर्षीय बच्चा निहाल भी उसके साथ ट्रक में ही था. ई-वे बिल नहीं पहुंचने के कारण उसकी सोयाबीन खाली नहीं हो पा रही थी. ऐसे में वह बच्चे को बिस्कुट और चिप्स देकर वहां ई-वे बिल संबंध में चर्चा करने गया था. अचानक ही ट्रक में आग लग गई और ट्रक के केबिन में बैठा हुआ 4 वर्षीय निहाल भी उससे झुलस गया. बच्चा छोटा होने के चलते वह ट्रक से नीचे भी नहीं उतर पाया.