रामगंजमंडी (कोटा). जिले के मंडाना थाना क्षेत्र में रविवार को नेशनल हाईवे-52 पर दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई. बाइक सवार तीन युवकों को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, सूचना पर मंडाना थानाधिकारी महेश कारवाल मय जाप्ता मौके पर पहुंचे.
पढ़ें-अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान, नशीली गोलियों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने मृतक युवकों के शवों को मंडाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. थानाधिकारी ने बताया कि सूचना मिली कि काल्याखेड़ी के समीप नेशनल हाईवे-52 पर तीन युवकों को ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर तीनों युवकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
जानकारी के अनुसार ट्रक कोटा से झालावाड़ की तरफ जा रही थी, साथ ही बाइक सवार तीनों युवक भी कोटा से झालावाड़ की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान बाइक के सामने गाय आने पर उसको बचाने के चक्कर में बाइक गिर गई और पीछे से आ रही ट्रक ने बाइक सवार तीनों युवकों को कुचल दिया. जिससे युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
फिलहाल, शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन जिस बाइक पर युवक सवार थे वह बाइक बूंदी जिले की पासिंग नंबर है. शवों के शिनाख्त की कार्रवाई जारी है. शवों के शिनाख्त होने के बाद उसका पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. फिलहाल, मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है.