राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: छात्र संघ सचिवालय के उद्घाटन को लेकर छात्राओं और कॉलेज प्रशासन में तनातनी - छात्रसंघ अध्यक्ष प्रेरणा जायसवाल

कोटा में छात्र संघ अध्यक्ष प्रेरणा जायसवाल का कहना है कि वे भाजपा से जुड़े हुए मंत्रियों जिनमें गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया या लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कार्यक्रम में बुलाना चाहती हैं. लेकिन पिछले कई दिनों से कॉलेज प्रशासन छात्र संघ शपथ की तारीख तय नहीं कर पा रहा है.

कोटा न्यूज, KOTA NEWS

By

Published : Sep 24, 2019, 10:05 PM IST

कोटा. छात्र संघ सचिवालय उद्घाटन और विभिन्न समस्याओं को लेकर मगंलवार को जेडीबी आर्ट्स कॉलेज में छात्राओं ने हंगामा कर दिया. छात्रसंघ अध्यक्ष प्रेरणा जायसवाल की अगुवाई में छात्राओं ने कॉलेज प्राचार्य का घेराव किया और छात्रसंघ सचिवालय के उद्घाटन की तारीख तय करने की मांग की.

छात्राओं और कॉलेज प्रशासन में तनातनी

इस दौरान प्राचार्य कक्ष में मौजूद परामर्श समिति के सदस्य सरकार के आदेश की कॉपी दिखाते हुए प्रदर्शनकारियों से उलझ गए. दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई. हालात ऐसे बने कि दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए.
छात्रसंघ अध्यक्ष प्रेरणा जायसवाल का कहना है छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के पदाधिकारियों को बुलाना चाहते हैं.

पढ़ें- अलवर मंडी में बाजरे की आवक शुरू, हरियाणा और पंजाब में इसकी है खास डिमांड

इस बाबत उन्होंने कॉलेज प्रशासन को जानकारी दी है. लेकिन पिछले कई दिनों से कॉलेज प्रशासन छात्र संघ शपथ की तारीख तय नहीं कर पा रहा है. इधर, कॉलेज प्राचार्य का कहना है कि नियमो के मुताबिक राज्य सरकार के मंत्री और विधायक को बुलाने को सक्षम है. छात्राओ ने जो ज्ञापन दिया गया है, यदि उसमें राज्य सरकार का कोई मंत्री या प्रतिनिधि होगा तो स्वीकार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details