कोटा. छात्र संघ सचिवालय उद्घाटन और विभिन्न समस्याओं को लेकर मगंलवार को जेडीबी आर्ट्स कॉलेज में छात्राओं ने हंगामा कर दिया. छात्रसंघ अध्यक्ष प्रेरणा जायसवाल की अगुवाई में छात्राओं ने कॉलेज प्राचार्य का घेराव किया और छात्रसंघ सचिवालय के उद्घाटन की तारीख तय करने की मांग की.
इस दौरान प्राचार्य कक्ष में मौजूद परामर्श समिति के सदस्य सरकार के आदेश की कॉपी दिखाते हुए प्रदर्शनकारियों से उलझ गए. दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई. हालात ऐसे बने कि दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए.
छात्रसंघ अध्यक्ष प्रेरणा जायसवाल का कहना है छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के पदाधिकारियों को बुलाना चाहते हैं.