कोटा.नयापुरा की शिव कॉलोनी में कोटा बैराज का पानी भरने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. इलाके के निवासियों को पिछले तीन दिनों से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनका आरोप है कि प्रशासन ने अब तक उनकी सुध नहीं ली है.
वहीं कॉलोनी वासी विजय अग्रवाल ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन अगर सही मदद करता तो लोगों का सामान पानी मे खराब नहीं होता. लाखों रुपयों का सामान खराब हो गया है. इतना पानी आया कि अगर सही समय पर नहीं निकलते तो लोग मर जाते. साथ ही लोगों ने नगर निगम और यूआईटी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बैराज का पानी छोड़ा जा रहा है, इसकी सूचना नहीं दी गई. अगर समय पर सूचना मिल जाती तो हम हम सामान निकाल लेते. वहीं उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष कोटा प्रवास पर हैं. लेकिन इस तरफ उनका भी ध्यान नहीं है.