रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी उपखंड के चेचट थाना क्षेत्र में एक किसान ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर चेचट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतार चेचट अस्पताल लाया गया. शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. किसान ने आर्थिक तंगी के कारण पूर्व में अपनी जमीन बेच दी थी और आर्थिक तंगी के कारण ही फंदा भी अपने बेचे हुए खेत पर ही लगाया.
चेचट थानाधिकारी देशराज गुर्जर ने बताया कि चेचट के समीप खेत की बॉर्डर पर किसान का शव पेड़ पर झूलने की सूचना मिली थी. जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और शव को चेचट अस्पताल लाया गया. मृतक की पहचान जगन्नाथ पुत्र शंकरलाल उम्र 60 निवासी मीणा बस्ती चेचट के रूप में हुई. मृतक के पुत्र ने बताया कि मेरे पिता रविवार शाम को मंदिर जाने की बोल कर घर से निकले थे और कहा था रात को मंदिर पर ही रहूंगा. सोमवार की सुबह पेड़ से लटके मिले.