राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: NH-52 पर ट्रेलर और ट्रक की भिड़ंत, चालक की मौके पर मौत - Trailer and truck collision

कोटा के नेशनल हाईवे 52 पर रविवार देर रात एक ट्रेलर और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया.

कोटा समाचार, kota news
सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत

By

Published : Aug 31, 2020, 3:11 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).जिले के मोड़क थाना क्षेत्र में स्थित सहरावदा अटल सेवा केंद्र के सामने नेशनल हाईवे- 52 पर देर रात ट्रेलर और एक ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

सूचना मिलने पर मोड़क थाना प्रभारी भारत सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचा और ट्रक के कैबिन में फंसे ट्रक चालक का शव निकाला गया. वहीं, ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया.

सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत

मोडक थाना हेड कांस्टेबल विद्याधर ने बताया कि रविवार देर रात सहरावदा अटल सेवा केंद्र के सामने नेशनल हाईवे पर एक ट्रक और ट्रेलर की भिड़ंत की सूचना मिली थी, जिस पर मोड़क थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान घटनास्थल पर ट्रक चालक 24 वर्षीय पप्पूलाल पुत्र शंकर लाल निवासी भीमगंज थाना हिंडौली अपने ट्रक के कैबिन में मृत मिला.

पढ़ें-धौलपुर: NH-3 पर एक अज्ञात वाहन ने युवक को कुचला, दर्दनाक मौत

बताया जा रहा है कि ट्रक कोटा से एशियन पेंट्स लेकर आ रहा था. वहीं, ढाबादेह की ओर से एक ट्रेलर कोटा स्टोन भरकर कोटा की ओर जा रहा था. नेशनल हाईवे-52 पर दोनों की भिड़ंत हो गई. इस दौरान ट्रक में भरा पेंट सड़क पर पूरी तरह बिखर गया. वहीं, मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल, पुलिस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details