सांगोद (कोटा).इस दीपावली सांगोद नगर में पटाखों की दुकाने महाराव भीमसिंह स्टेडियम में लगवाई गई है. यहां पर जिन दुकानदारों ने पटाखों की दुकानें लगाई है, उनका कहना है कि नगर से स्टेडियम की दूरी अधिक होने के कारण लोग पटाखे लेने कम आ रहे हैं. जिससे इस बार पटाखों की बिक्री कम हुई है.
इसके साथ ही फसलों में किसानों को हुए नुकसान का असर भी पटाखों की बिक्री पर साफ देखा जा सकता है. दुकानदार महावीर मेहता ने बताया कि शाम 7 बजे के बाद इस बाजार की दूरी ज्यादा होने से महिलाएं और बच्चे पटाखे खरीदने से परहेज कर रहे है.