राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांगोद : कस्बे से बाहर लगी दुकानें तो कम हुई पटाखों की बिक्री - दिवाली की खबर

कोटा के सांगोद में पटाखों का बाजार नगर से दूर होने की वजह से पटाखे लेने लोग कम पहुंच पा रहे है. पटाखा व्यापारियों का कहना है कि इस बार दीपावली पर पटाखों की खरीद में कमी आई है.

आतिशबाजी का व्यापार घाटे में, Fireworks trade in deficit, कोटा की खबर, kota news

By

Published : Oct 28, 2019, 7:55 AM IST

सांगोद (कोटा).इस दीपावली सांगोद नगर में पटाखों की दुकाने महाराव भीमसिंह स्टेडियम में लगवाई गई है. यहां पर जिन दुकानदारों ने पटाखों की दुकानें लगाई है, उनका कहना है कि नगर से स्टेडियम की दूरी अधिक होने के कारण लोग पटाखे लेने कम आ रहे हैं. जिससे इस बार पटाखों की बिक्री कम हुई है.

इस बार पटाखों की कम हुई बिक्री

इसके साथ ही फसलों में किसानों को हुए नुकसान का असर भी पटाखों की बिक्री पर साफ देखा जा सकता है. दुकानदार महावीर मेहता ने बताया कि शाम 7 बजे के बाद इस बाजार की दूरी ज्यादा होने से महिलाएं और बच्चे पटाखे खरीदने से परहेज कर रहे है.

पढ़ेंः विधायक भरत सिंह ने सांगोदवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं

वहीं दुकानदार आशीष वैष्णव ने बताया कि क्षेत्र में अत्यधिक बारिश होने से किसानों की फसलें तबाह हो गई. इसका असर भी बाजार पर साफ नजर आया और कानदारी पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. पहले की अपेक्षा इस बार व्यापार में काफी मंदी है. वहीं दूसरा कारण पटाखों की दुकानों को नगर से बाहर लगाया गया, जिसके चलते लोग यहा आने में कतराते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details