कोटा. शहर में व्यापारी और पुलिस आमने-सामने हो गए. व्यापारियों के चालान बनाने की बात को लेकर पुलिस और व्यापारियों के बीच मामला गरमा गया. व्यापारियों का कहना है कि पहले ही उनका काम-धंधा नहीं चल रहा है. इसके अलावा शहर के अधिकांश सड़क पर निर्माण कार्य चल रहे हैं. जिसके चलते रास्ते बंद हैं. ऐसे में अगर व्यापारी रॉन्ग साइड चल रहा है तो पुलिस उसके चालान बना देती है.
मामले को लेकर व्यापार संघ (Trade Union) अध्यक्ष क्रांति जैन सहित कई पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए. पहले इन लोगों ने मीटिंग की लेकिन बाद में छावनी चौराहे पर पुलिसकर्मियों से कहासुनी भी हो गई. सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक ट्रैफिक कालूराम वर्मा और राजेंद्र कविया मौके पर पहुंचे. उन्होंने व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल से बात की और समझाइश का क्रम शुरू हुआ.
सभी व्यापारियों में समस्या को लेकर आक्रोश था. व्यापारियों का कहना है कि पूरे शहर की सड़कें खुदी हुई हैं, ट्रैफिक पुलिस यातायात को कंट्रोल नहीं कर पा रही है. आए दिन लोगों के चालान बनाए जा रहे हैं. ट्रैफिक व्यवस्था माकूल नहीं हो पा रही है. इसीलिए व्यापारी एकत्रित हुए हैं. व्यापारी अगर अपनी गाड़ी खड़ी करेगा तो कहां करेगा.