राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा : चालान के मुद्दे पर कोटा में व्यापारी और पुलिस आमने-सामने, व्यापार संघ ने दी चेतावनी

शहर में व्यापारी और पुलिस आमने-सामने हो गए. व्यापारियों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) यातायात को कंट्रोल नहीं कर पा रही है. लोगों के बेवजह चालान काटे जा रहे हैं.

व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन , Rajasthan latest news , Kota latest news,  trade union
व्यापारी और पुलिस के बीच वहस

By

Published : Jun 17, 2021, 7:57 AM IST

कोटा. शहर में व्यापारी और पुलिस आमने-सामने हो गए. व्यापारियों के चालान बनाने की बात को लेकर पुलिस और व्यापारियों के बीच मामला गरमा गया. व्यापारियों का कहना है कि पहले ही उनका काम-धंधा नहीं चल रहा है. इसके अलावा शहर के अधिकांश सड़क पर निर्माण कार्य चल रहे हैं. जिसके चलते रास्ते बंद हैं. ऐसे में अगर व्यापारी रॉन्ग साइड चल रहा है तो पुलिस उसके चालान बना देती है.

मामले को लेकर व्यापार संघ (Trade Union) अध्यक्ष क्रांति जैन सहित कई पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए. पहले इन लोगों ने मीटिंग की लेकिन बाद में छावनी चौराहे पर पुलिसकर्मियों से कहासुनी भी हो गई. सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक ट्रैफिक कालूराम वर्मा और राजेंद्र कविया मौके पर पहुंचे. उन्होंने व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल से बात की और समझाइश का क्रम शुरू हुआ.

व्यापारी और पुलिस के बीच बहस...

सभी व्यापारियों में समस्या को लेकर आक्रोश था. व्यापारियों का कहना है कि पूरे शहर की सड़कें खुदी हुई हैं, ट्रैफिक पुलिस यातायात को कंट्रोल नहीं कर पा रही है. आए दिन लोगों के चालान बनाए जा रहे हैं. ट्रैफिक व्यवस्था माकूल नहीं हो पा रही है. इसीलिए व्यापारी एकत्रित हुए हैं. व्यापारी अगर अपनी गाड़ी खड़ी करेगा तो कहां करेगा.

इतना ही नहीं, व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसी तरह से चालान बनाए गए तो व्यापार महासंघ व्यापारियों की पैरवी करेगा. आज हम सड़कों पर उतरे हैं, अगर दोबारा भी पुलिस ने इस तरह से चालान बनाए तो कठोर कार्रवाई होगी.

पढ़ें:कोटा: मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल और एसएसबी में 21 जून से शुरू होगी ओपीडी और इनडोर सेवाएं

पुलिस उप अधीक्षक कालूराम वर्मा का कहना है कि लॉकडाउन से कई समस्याएं हैं. रोड पर पुलिस व्यवस्था बनाने के लिए काम करती है. ऐसे में कुछ लोगों को लगता है कि मेरा चालान नहीं होना चाहिए था और हो गया है तो उसकी आपत्ति पर हम लोग लिबरल होते हुए नियमानुसार कार्रवाई करेंगे. हमारे स्टाफ से किसी तरह की कोई बात हुई है तो उस पर भी चर्चा करेंगे. व्यवस्था के लिए चालान बनाए जाते हैं कोई रॉन्ग साइड जा रहा है तो उसका चालान करना ही होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details